Lip Care Tips: चेहरे की खूबसूरती में होंठों का अहम रोल होता है. लेकिन, मौसम में बदलाव, खराब आदतें या सही देखभाल न करने से होंठ रूखे, फटे या डार्क हो सकते हैं. अगर आप भी चाहते हैं कि आपके होंठ हमेशा सॉफ्ट दिखें तो आप घर पर कुछ आसान टिप्स की मदद ले सकते हैं. तो आइए जानते हैं लिप्स की केयर के लिए कुछ आसान उपाय.
शहद और चीनी का करें यूज
लिप्स से डेड स्किन सेल्स को हटाना जरूरी है इसके लिए आप लिप्स को एक्सफोलिएट करें. लिप्स को एक्स्पोलिएट करने के लिए आप होममेड स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप शहद और चीनी को मिक्स करके अपने होठों पर लगा लें. इसे आप लिप्स पर रगड़ें और फिर इसे साफ कर लें. इसे आप हफ्ते में दो दिन ही इस्तेमाल करें.
घी का करें इस्तेमाल
आप लिप्स केयर के लिए घी का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप इसे एक मॉइश्चराइजर के तौर पर यूज कर सकते हैं. आप रात में सोने से पहले घी को हल्के हाथों से लिप्स पर रगड़ें. ये आपके लिप्स को सॉफ्ट बनाता है.
नारियल तेल का करें यूज
फटे होंठ की प्रॉब्लम को दूर करने के लिए आप नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप थोड़ा सा नारियल तेल को लेकर लिप्स पर अप्लाई करें.
इन आदतों से दूर रहें
अक्सर जब लिप्स ट्राई हो जाते हैं तो तो कई लोग होंठ को चाटते हैं. इस आदत को तुरंत छोड़ दें. ये ड्राई लिप्स की प्रॉब्लम को बढ़ा देता है.
होंठ सूखने की वजह क्या होता है?
होंठों का सूखना अक्सर पानी की कमी, धूप, ठंडी हवा, विटामिन की कमी या गलत लिप केयर प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल की वजह से होता है
सूखापन रोकने के लिए क्या करें?
होंठ को ड्राई होने से बचाने के लिए पानी पीते रहें, लिप बाम का इस्तेमाल करें और सीधे धूप से होंठों को बचाएं
होंठ फटने पर क्या करें?
होंठ फटने पर होंठ चाटने से बचें और मॉइश्चराइजर लगाएं.
यह भी पढ़ें– Skin Care Tips: स्किन प्रॉब्लम को दूर करने में करें हल्दी का यूज, जानिए त्वचा से जुड़े फायदे
यह भी पढ़ें– How To Remove Blackheads From Nose: चेहरे की खूबसूरती रहेगी बरकरार, नाक से ब्लैकहेड्स हटाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. नया विचार इसकी पुष्टि नहीं करता है.
The post Lip Care Tips: लिप्स रहेंगे हमेशा सॉफ्ट और खूबसूरत, जानें होंठों की देखभाल के आसान तरीके appeared first on Naya Vichar.