Loveyapa Review: अद्वैत चंदन की फिल्म लवयापा की चर्चा हर जगह हो रही है. कल रात यानी 5 फरवरी को फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें कई सेलेब्स शामिल हुए. इसका हिस्सा शाहरुख खान, सलमान खान जैसे स्टार्स बने और आमिर खान ने बड़े ही गर्म जोशी से उनका स्वागत किया. फिल्म में आमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर नजर आए हैं. स्क्रीनिंग की कई वीडियोज सामने आ रहे हैं. सेलेब्स फिल्म देखने के बाद रिव्यू कर रहे हैं. अब खुशी की बड़ी बहन और एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने किया.
जाह्नवी कपूर ने लवयापा का किया रिव्यू
लवयापा की स्पेशल स्क्रीनिंग में जाह्नवी कपूर ने कस्टमाइज्ड टी-शर्ट पहना था, जिसमें उनकी बहन खुशी कपूर का चेहरा बना हुआ था. साथ ही लिखा हुआ था ‘एल-ओ-वी-ई यापा यापा यू द मोस्ट.’ जाह्नवी ने खुशी के साथ तसवीरें पोस्ट कर फिल्म का रिव्यू करते हुए लिखा, खुशी, मुझे तुम पर गर्व है कि तुमने कड़ी मेहनत की और तुम्हें जो पसंद है उसे इतनी ईमानदारी, निष्ठा, शक्ति और दयालुता के साथ किया.लवयापा आपके पास के थियेटर में कल. क्यूटेस्ट लव स्टोरी के साथ फन, फ्रेश एनर्जी और थोड़ा सा रोना भी. हालांकि ये सिर्फ मैं हूं क्योंकि मैं अपनी खुशू को रोते नहीं देख सकती. साथ ही जाह्नवी ने खुशी से कहा कि जब उनकी मूवी रिलीज हो तो वह भी उनके चेहरे वाली टी-शर्ट पहनें.
धर्मेंद्र ने कहा- घर-घर की कहानी है ये
दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र ने लवयापा में जुनैद खान और खुशी कपूर की तारीफ करते हुए लिखा, “घर-घर की कहानी है ये. बहुत स्वाभाविक, कहीं भी ऐसा नहीं लगा एक्टिंग कर रहे हैं.” वहीं, शबाना आजमी ने फिल्म का रिव्यू करते हुए लिखा, बहुत बढ़िया. एक्ट्रेस ने कहा ये आपको अहसास कराती है कि आजकल लोग बिना मोबाइल के रह नहीं पाते. जावेद अख्तर ने कहा कि, बहुत कमाल की अलग पिक्चर है. दूसरी तरफ बॉलीवुड एक्टर अली फजल ने फिल्म की प्रशंसा की.
#WATCH | Maharashtra: Actor Shahrukh Khan and Aamir Khan share a warm hug at the screening of ‘Loveyapa’, in Mumbai pic.twitter.com/oiGZyk51DF
— ANI (@ANI) February 5, 2025
यह भी पढ़ें- Loveyapa First Review: करण जौहर ने फिल्म लवयापा का किया पहला रिव्यू, कहा- 2025 की पहली प्रेम कहानी…
The post Loveyapa Review: लवयापा का पहला रिव्यू आया सामने, जान्हवी कपूर बोली- क्यूट लव स्टोरी, धर्मेंद्र बोले- घर-घर की कहानी है appeared first on Naya Vichar.