नया विचार सरायरंजन : प्रखंड की गंगापुर पंचायत में कार्यरत ग्राम कचहरी की सचिव ने राज्य के मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव एवं पंचायती राज विभाग के निदेशक को आवेदन देकर मानदेय की राशि बढ़ाने एवं उसका नियमित भुगतान करने की मांग की है। दिए गए आवेदन में गंगापुर ग्राम कचहरी की सचिव शिल्पी कुमारी ने कहा है कि राज्य प्रशासन द्वारा ग्राम पंचायत के सचिवों और न्याय मित्रों को प्रतिमा मात्र ₹6000 का मानदेय दिया जाता है। वह भी कई माह बाद दिया जाता है। नतीजतन उन्हें आर्थिक तंगी और कर्ज का शिकार बनना पड़ता है। इसलिए ग्राम कचहरी के न्याय सचिवों और न्याय मित्रों के बाल– बच्चों के भरण पोषण और उनके शैक्षणिक भविष्य को देखते हुए उनका मानदेय कम से कम चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों के समान करने एवं उसका समय पर भुगतान करने की व्यवस्था की जाए।