MacBook Pro Pre-Booking Start: सिर्फ iPhone ही नहीं बल्कि यूजर्स पर Apple के MacBook का भी उतना ही क्रेज देखने को मिलता है. अगर आप भी Apple के MacBook के दीवाने हैं, तो आपके लिए एक खुशसमाचारी है. लेटेस्ट M5 चिप के साथ हिंदुस्तान में लॉन्च हुए Apple MacBook Pro की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है. इस नए MacBook Pro में यूजर्स को अब पहले से ज्यादा और भी बेहतरीन परफॉर्मेंस मिलने वाली है. साथ ही इस नए मॉडल में AI से जुड़े फीचर्स 3.5 गुणा ज्यादा फास्ट काम करने वाले हैं. ऐसे में अगर आप भी इस नए मॉडल को खरीदना चाहते हैं, तो फिर यहां जानिए इसकी कीमत और इसमें मिलने वाले फीचर्स के बारे में.
Apple MacBook Pro की कीमत क्या है?
हिंदुस्तान में लॉन्च हुआ Apple MacBook Pro तीन वेरिएंट 16GB+512GB, 16GB+1TB और 24GB+1TB में उपलब्ध है. कीमत कि बात करें तो बेस वेरिएंट की कीमत 1,69,900 रुपये, मिड वेरिएंट की कीमत 1,89,900 रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 2,09,900 रुपये है. इस मॉडल की प्री-बुकिंग आप एप्पल के ऑफिशियल वेबसाइट से कर सकते हैं. वहीं, इसकी सेल 22 अक्टूबर से शुरू होगी.
Apple MacBook Pro का डिस्प्ले
Apple MacBook Pro का डिजाइन पहले की तरह ही है और ब्लैक और सिल्वर कलर ऑप्शन में ही लॉन्च हुआ है. इसमें 3024×1964 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 254 ppi की पिक्सल डेंसिटी, 1600 निट्स पीक ब्राइटनेस और 1,000 निट्स रेगुलर फुल-स्क्रीन ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ 14.2-इंच लिक्विड रेटिना (Liquid Retina ) XDR डिस्प्ले दिया गया है. इसके अलावा इस मॉडल में ProMotion टेक्नोलॉजी और nano-texture डिस्प्ले ऑप्शन भी दिया गया है.
Apple MacBook Pro का परफॉर्मेंस
MacBook Pro में सबसे बड़ा अपग्रेड इसमें दी गई लेटेस्ट M5 चिप है, जो 4 परफॉर्मेंस कोर, 6 एफिशिएंसी कोर, 10-core GPU के साथ 16-core Neural Engine के साथ आती है. जिससे यूजर्स को अब पहले से ज्यादा और भी बेहतरीन परफॉर्मेंस मिलने वाली है. साथ ही AI टास्क भी अब पहले से 3.5 गुणा ज्यादा स्पीड में पूरे होंगे. यह चिप 1.6 गुना फास्ट ग्राफिक्स और CPU भी ऑफर करता है. यह 16GB/24GB मेमोरी और 512GB/1TB स्टोरेज को सपोर्ट करता है. यह MacBook Pro macOS Tahoe पर काम करेगा.
Apple MacBook Pro बैटरी
परफॉर्मेंस के बाद बारी आती है बैटरी की, जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि यह नया मॉडल अब तक की सबसे लंबी बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च हुआ है. यह M1 मॉडल के कंपैरिजन में चार घंटे और पुराने इंटेल-बेस्ड मैकबुक के कंपैरिजन में एक्स्ट्रा 14 घंटे ज्यादा चल सकता है. कंपनी का दावा है कि MacBook Pro को एक बार चार्ज करने पर यह 24 घंटे तक चल सकता है.
Apple MacBook Pro कैमरा और ऑडियो
Apple MacBook Pro में वीडियो कॉल के लिए 12MP सेंटर स्टेज कैमरा दिया गया है, जिससे वीडियो कॉल के समय यूजर के मूव करने पर भी वे फ्रेम में बने रहेंगे. ऑडियो के लिए इसमें Dolby Atmos सपोर्ट के साथ 6 स्पीकर्स और स्टूडियो-क्वालिटी के 3 माइक्रोफोन हैं.
Apple MacBook Pro कनेक्टिविटी
Apple MacBook Pro में कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth, Wi-Fi, HDMI port, 3.5 mm हेडफोन जैक, MagSafe 3 चार्जिंग पोर्ट, 3 Thunderbolt 5 पोर्ट और SDXC कार्ड स्लॉट मिलेंगे. वहीं, सिक्योरिटी के लिए टच ID सेंसर मिलेगा.
iPhone 15 पर चल रही पटाखेदार डील, 48 हजार से कम हुई कीमत, फौरन चेक करिए ऑफर
Flipkart Diwali Sale में ताश के पत्तों की तरह गिरी iPhone 16 Pro की कीमत, जल्दी से चेक करें ऑफर
Flipkart BBD Sale में अगर मिस हो गया iPhone 16? Diwali Sale में पाएं सिर्फ 54999 रुपये में, फौरन चेक करें डील
The post MacBook Pro M5 की प्री-बुकिंग शुरू, खरीदने से पहले जानिए इसकी खासियत और कीमत appeared first on Naya Vichar.