Madhubani : बिस्फी . प्रखंड क्षेत्र के सभी प्रशासनी प्रारंभिक विद्यालयों में कक्षा 2 से आठवीं तक के बच्चों के लिए पुनरावृति परीक्षा 28 अप्रैल से होगी. परीक्षा के सफल संचालन को लेकर बीइओ विमला कुमारी व महेश पासवान ने सभी विद्यालय प्रधानों को दिशा निर्देश जारी किया है. बीइओ ने बताया कि यह परीक्षा बच्चों को पढ़ाया गए सिलेबस की जांच के उद्देश्य से आयोजित की जाएगी. शिशु विषय को कितना समझ रहे हैं इसको परखने के लिए यह परीक्षा ली जाएगी. 28 से 30 अप्रैल तक परीक्षा दो पाली में आयोजित होगी. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 7 से 9 बजे तक जबकि दूसरी पाली की परीक्षा 10 से दोपहर 12 बजे तक चलेगी. 2 और आठ तक पुनरावृति परीक्षा में गणित विज्ञान और पर्यावरण विषय की लिखित परीक्षा और भाषा विषय की मौखिक परीक्षा होगी. प्रश्न पत्र ई शिक्षा कोष के माध्यम से सभी विद्यालयों को उपलब्ध कराई जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Madhubani : कक्षा दो से आठवीं तक की पुनरावृत्ति परीक्षा 28 से appeared first on Naya Vichar.