हरलाखी. प्रखंड
अंतर्गत गंगौर साहरघाट जाने वाली मुख्य मार्ग स्थित एनएच 227 मार्ग पर तेज आंधी के कारण एक विशाल पेड़ गिरने से एक व्यक्ति घायल हो गया. जबकि स्त्री बाल – बाल बच गयी. घटना गुरुवार की है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उक्त मार्ग से बाइक पर सवार नेपाल की दंपति गुजर रहे थे. तभी उच्च विद्यालय गंगौर के पास तेज हवा से अचानक पेड़ दंपति पर गिर गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने पेड़ के नीचे दबे दंपति को बाहर निकाला. फिर जख्मी व्यक्ति का ईलाज के लिए साहरघाट के निजी क्लिनिक में भेज दिया. सूचना पर डायल 112 की पुलिस पहुंची और पेड़ को मार्ग से हटवाकर यातायात शुरु किया जा सका. विदित हो कि बीते मंगलवार की रात से रुक रुक कर हो रही तेज बारिश व आंधी तूफान से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बरसात के कारण किसानों को भी बुरा हाल हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Madhubani News : एनएच पर गिरा पेड़, एक घायल appeared first on Naya Vichar.