झंझारपुर. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में एसडीपीओ पवन कुमार ने सभी थानेदारों के साथ क्राइम मीटिंग की. क्राइम मीटिंग में अपराध नियंत्रण के लिए एसडीपीओ ने सभी थानाध्यक्षों को अपराध में कमी लाने का निर्देश दिया. कहा कि अपराध का ग्राफ बढ़ा तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. एसडीपीओ ने रात्रि गश्ती तेज करने और कांडों का त्वरित गति से निबटारा करने का भी निर्देश दिया. क्राइम मीटिंग में डीएसपी ने प्रत्येक थाने में घटित आपराधिक घटनाओं, लूट-पाट, हत्या सहित अन्य घटनाओं में अब तक प्रशासनिक कार्रवाई और उपलब्धि के बारे में जाना. उसके बाद अपराध के पूर्व के रिकार्ड और वर्तमान के बारे में पूछताछ की. कहा कि सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने थाना क्षेत्रों में स्वयं रात्रि-गश्ती करेंगे. कहा कि होली में हर हाल में शराब तस्करों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें. कहा कि रमजान भी चल रहा है. शांति पूर्वक तरीके से पर्व मनाने की अपील करते हुए कहा कि पुलिस गुप्त तरीके से भी काम कर रही है. क्राइम मीटिंग में इंस्पेक्टर बीके ब्रजेश, झंझारपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, भैरवस्थान थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा, अररिया संग्राम थाना प्रभारी बलवंत कुमार, झंझारपुर आरएस थाना प्रभारी अरविंद कुमार, लखनौर रेणु कुमारी सहित अनुमंडल के नौ थानाध्यक्ष मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Madhubani News : एसडीपीओ ने अपराध पर नियंत्रण करने का दिया निर्देश appeared first on Naya Vichar.