फुलपरास
. वासंती नवरात्र के आठवें दिन शनिवार को महागौरी देवी दुर्गा का विधिवत पूजन किया गया. थाना चौक स्थित सार्वजनिक चैती दुर्गा मंदिर में महाअष्टमी पूजन की गयी. महागौरी पूजन के बाद माता मंदिर में खोईंछा भरने को लेकर स्त्री भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. मंदिर परिसर में सुबह से खोईछा भरने के लिए स्त्रीओं की भीड़ जुटने लगी. खोईछ भरने के साथ साथ भक्तों द्वारा मंदिर परिसर में कन्या पूजन कराया गया. इधर, महाअष्टमी पूजन के साथ माता भगवती की दर्शन के लिए पूजा पंडाल में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गयी.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Madhubani News : खोईंछा भरने स्त्री भक्तों की उमड़ी भीड़ appeared first on Naya Vichar.