मधुबनी. लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के लिए तालाब पर बनाये गये घाट के साफ सफाई का काम तेज हो गया है. शहर के सबसे महत्वपूर्ण गंगासागर काली मंदिर तालाब के घाट पर काम तेजी से किया जा रहा है. महाराज कामेश्वर सिंह इंद्र पूजा समिति के बैनर तले यहां पर छठ पूजा की हो रही तैयारी की जानकारी देते हुए व्यवस्थापक कैलास साह ने बताया कि इस तालाब पर सात हजार से अधिक व्रति अर्ध्य देते हैं. वहीं, पानी में केवल खड़ा होने वाले पुरुष व स्त्री श्रद्धालुओं की संख्या भी हजारों में होती है. इस कारण इस तालाब पर अधिक भीड़ होती है. इस तालाब से करीब ढाई फुट पानी निकला है. यह रविवार तक जारी रहेगा. इस साल भी इस तरह की तैयारियां हुई है, जिससे व्रती या श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो. चारों तरफ के दुकान को खाली कर टेंट व रोशनी के लिए झालर लगाया जाएगा. साउंड व रोशनी के लिए विशेष व्यवस्था रहेगी. सभी व्रतियों के बीच गाय दूध का वितरण पूजा समिति के माध्यम से ही किया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Madhubani News : गंगासागर तालाब के पास एक हजार से अधिक श्रद्धालु देंगे अर्घ appeared first on Naya Vichar.