मधुबनी.
एसपी योगेंद्र कुमार ने समाहरणालय में सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचल निरीक्षक, थानाध्यक्ष, ओपी अध्यक्ष तथा अन्य पुलिस पदाधिकारियों के साथ शुक्रवार को बैठक की. उन्होंने लंबित मामले व अपराधियों के खिलाफ की जाने वाली कार्रवाई पर चर्चा की. जिले में प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्तावित दौरे के लिए सुरक्षा व्यवस्था संबंधी दिशा निर्देश दिया. बैठक में प्रधानमंत्री के संभावित रूट जन सभा स्थल, भीड़ प्रबंधन, ट्रैफिक व्यवस्था की समीक्षा की. इसके बाद बीते माह में हुई घटनाएं व उसमें संलिप्त अपराधी को जल्द गिरफ्तार करने का आदेश दिया. एसपी ने थानाध्यक्षों को क्षेत्रों में गश्ती बढ़ाने, जनता के साथ बेहतर संवाद स्थापित करने व अपराधियों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया. वहीं, कोर्ट में चल रहे मामलों को जल्द से जल्द पूरा कराने का आदेश दिया. बैठक में एसडीपीओ मुख्यालय रश्मि, एसडीपीओ सदर राजीव कुमार, एसडीपीओ सदर टू मनोज राम,फुलपरास डीएसपी सुधीर कुमार जयनगर डीएसपी विपल्व कुमार,यातायात डीएसपी सुधीर कुमार , साइबर थाना डीएसपी अंकुर कुमार,नगर थानाध्यक्ष सतेंद्र कुमार , राजनगर थानाध्यक्ष सचिन कुमार, एससी,एसटी थानाध्यक्ष रवींद्र राम, सहित जिले के सभी पुलिस पदाधिकारी, थानाध्यक्ष उपस्थित थे.
25 अनुसंधानकर्ताओं को किया सम्मानित
कहा कि मार्च माह के दौरान अपराधों की जांच में उल्लेखनीय प्रगति देखने को मिली. इस दौरान पिछले महीनों की तुलना में तीन गुना अधिक 1830 मामले निबटाये गये. रा किया गया. जो पुलिस विभाग की सतर्कता व मेहनत का प्रत्यक्ष प्रमाण है. मौके पर पुरस्कार प्राप्त करने वालों में विभिन्न थानों के निरीक्षक, उपनिरीक्षक और अन्य अनुसंधानकर्ता शामिल रहे. एसपी ने सभी अधिकारियों को भविष्य में भी इसी तरह की कर्मठता और समर्पण के साथ कार्य करने के लिए भी प्रोत्साहित किया.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Madhubani News : जनता के साथ बेहतर संवाद स्थापित करें : एसपी appeared first on Naya Vichar.