बेनीपट्टी. जन सुराज पार्टी ने विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज कर दी है. क्षेत्र में संस्थापक व प्राथमिक सदस्यों की बैठक हुई. इसी क्रम में शनिवार को बेनीपट्टी विधानसभा में बेनीपट्टी के ब्लॉक रोड स्थित एक विवाह भवन में जन सुराज के संस्थापक व प्राथमिक सदस्यों, संभावित प्रत्याशियों, संगठन से जुड़े पदाधिकारियों की बैठक राज्य मुख्यालय स्तर से नियुक्त पर्यवेक्षकों की निगरानी में हुई. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष इंद्र शेखर झा ने की. वहीं, पर्यवेक्षक तमन्ना कमाल और राम कुमार मंडल की निगरानी में बैठक हुई. बैठक में अवध किशोर झा, अशोक कुमार झा, मनीष कुमार, रंधीर कुमार झा शामिल रहे. इस दौरान जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, जिला संगठन महामंत्री और जिला चुनाव अभियान समिति के संयोजक के साथ ही सभी संबंधित प्रखंड अध्यक्ष भी शामिल रहे. बातें सुनने के बाद संस्थापक और प्राथमिक सदस्यों ने अपनी राय बंद लिफाफे में मौजूद पर्यवेक्षक को सौंपी. राज्य मुख्यालय स्तर से नियुक्त पर्यवेक्षक इन संस्थापक और प्राथमिक सदस्यों की राय के आधार पर अपनी रिपोर्ट पार्टी नेतृत्व को सौंपेंगे. यह कार्यक्रम 3 से 8 अक्टूबर तक बिहार के सभी विधानसभाओं में आयोजित किया जा रहा है. इससे पहले सभी विधानसभा में प्रत्याशी चयन को लेकर दो स्तरों पर संगठन से जुड़े पदाधिकारियों की राय ली गई है. मौके पर अशोक कुमार झा, मनीष कुमार, रंधीर कुमार झा के साथ जन सुराज के वरीय पदाधिकारी समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Madhubani News : जन सुराज कार्यकर्ताओं ने विस चुनाव की तैयारी पर की चर्चा appeared first on Naya Vichar.