मधुबनी.
नगर निगम प्रशासन लोगो के हित के लिये अब काम नहीं कर रही है. शहर में हर साल जल जमाव से लोग परेशान रहे हैं. पर, इससे नगर निगम प्रशासन ने कोइ सबक नहीं लिया है. बिन मौसम दो दिन के बरसात से जिस प्रकार से शहर की हालात बदतर हो गयी है, वह लोगों को बेहाल कर दिया है. साथ ही यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आने वाले बरसात में शहर का हालात किस प्रकार होगा. उक्त बातें समाजसेवी काजोल पूर्वे ने गुरुवार को अपने आवास पर प्रेस वार्ता में कही. काजोल पूर्वे ने कहा कि यहां के लोगों में निगम बनने के बाद बेहतर विकास की कल्पना और आश जगी थी. उम्मीद था कि शहर की सबसे गंभीर समस्या जल जमाव से लोगों को निजात तो मिल ही जायेगा. पर हुआ इसके ठीक बिपरीत. नगर निगम के गठन के बाद नालों के साफ सफाई पर ध्यान नहीं दिया गया. जहां से पानी का निकास पूर्व में हो रहा था, उन स्थलों को भी किसी न किसी तरीके से जाम कर दिया गया है. जिन तालाबों में शहर का पानी जमा हो जाया करता था, उस तालाब में कई का अस्तित्व भी समाप्त हो गया. अतिक्रमण का नया दौर चल रहा है. स्टार्म ड्रेनेज सिस्टम कब शुरु होगा खुद प्रशासन भी यह नहीं जानती. ऐसे में लोगों के लिये आने वाला बरसात काफी परेशानी लेकर आ सकता है. कहा कि यदि नगर प्रशासन के संबंधित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि इस समस्या के निदान के दिशा में पहल नहीं करते हैं तो आने वाले दिनों में आम लोगों के साथ अनशन किया जायेगा. सड़क पर उतरेंगे और इसका जब तक निदान नहीं होगा आंदोलन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Madhubani News : जल जमाव का निदान नहीं हुआ तो जनता के साथ उतरेंगे सड़क पर : काजोल appeared first on Naya Vichar.