बासोपट्टी.
थाना क्षेत्र के मनमोहन गांव में मंगलवार की दोपहर डंपर की ठोकर से एक युवक की मौत हो गयी है. मिली जानकारी के अनुसार, युवक दवा कारोबारी था. दवा का ऑर्डर लेने बासोपट्टी आया हुआ था. वापस मधुबनी जाने के क्रम में मनमोहन चौक के पास पीछे से आ रहे डंपर ने टक्कर मार दी. मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ठोकर लगने के बाद युवक सड़क पर जैसे ही गिरा डंपर का पिछला चक्का सिर पर चढ़ गया. बाइक सवार हेलमेट पहना हुआ था, लेकिन हादसा इतना दर्दनाक हुआ कि ट्रक का पहिया हेलमेट को तोड़ते हुए आगे बढ़ गया. मृतक की पहचान मधुबनी नगर थाना के वार्ड नंबर 16 गांधी बाजार निवासी घनश्याम कारक के 39 वर्षीय पुत्र सतीश कारक के रूप में हुई. स्थानीय लोगों ने बताया जैसे ही दुर्घटना हुई है डंपर चालक गाड़ी को घटनास्थल पर ही छोड़कर फरार हो गया. सतीश का ससुराल बासोपट्टी बाजार में ही था. हादसे की समाचार मिलते ही मौके पर ससुराल पक्ष के लोग पहुंचे. वहीं उसके परिजन भी घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे. सभी का रो – रो कर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर बासोपट्टी पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया. मौके पर मौजूद एसआइ राजेश कुमार, मुन्ना कुमार ने बताया कि डंपर जब्त कर लिया है. मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Madhubani News : डंपर की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत appeared first on Naya Vichar.