बेनीपट्टी. थाना परिसर में थानाध्यक्ष शिव शरण साह की अध्यक्षता में दीपावाली, काली पूजा, लोक आस्था का महापर्व छठ और विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए शांति समिति की बैठक हुई. जिसमें पूजा व पर्व त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में मनाने, लाउडस्पीकर और जुलूस का लाइसेंस निश्चित रूप से लेने, डीजे के प्रयोग और आर्केस्ट्रा के आयोजन पर पूर्णतः प्रतिबंध रहने सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई. इस दौरान सीओ अभिषेक आनंद और थानाध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे और ईश्वरीय शक्ति का आशीर्वाद बरसे यह हमलोगों की भी कामना है. लेकिन हर समाज में कुछ लोग विधि व शांति व्यवस्था भंग करने तथा माहौल बिगाड़ने के फिराक में रहते हैं. ऐसे लोगों पर नजर बनाकर रखना है. उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में डीजे का प्रयोग और आर्केस्ट्रा का आयोजन नहीं होना चाहिये. यह पूजा समिति को सुनिश्चित करना है. साथ ही जुलूस और लाउडस्पीकर का लाइसेंस अनिवार्य रूप से सभी पूजा समिति ले लेंगे. साथ ही पंडाल में अग्नि से बचाव की व्यवस्था रखने सहित एसएचओ, सीओ, बीडीओ, डीएसपी और एसडीएम का नंबर अवश्य चिपका कर रखेंगे. ताकि आवश्यकता पड़ने पर प्रयोग किया जा सके. अधिकारियों ने कहा कि लोक आस्था का महापर्व छठ भी नजदीक है. काफी संख्या में व्रती हर घाट पर अस्ताचलगामी और उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए पानी में उतरते हैं. इसको ध्यान में रखते हुए पानी का आकलन कर बैरिकेडिंग करवा लेना है. ताकि कोई निर्धारित सीमा से आगे न जा सके. सभी लोगों को जानकारी है कि विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू है. वर्तमान में नामांकन प्रक्रिया जारी है और 11 नवंबर को मतदान होना है. शांति समिति के सदस्यों को भी अपने अपने क्षेत्र में पूर्ण रूपेण नजर रखना है. अगर कोई उपद्रवी या असामाजिक प्रवृति के लोग नजर आएं तो त्वरित जानकारी देने का काम करेंगे. मौके पर आनंद कुमार झा, योगेंद्र यादव, मो. जुबेर अहमद, गौरव ठाकुर, रतीश मिश्र, मो. अरशद व मो. अरमान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Madhubani News : दीपावाली, कालीपूजा, छठ पर्व शांतिपूर्ण माहौल में मनाने की अपील appeared first on Naya Vichar.