खजौली. जिला पदाधिकारी के निर्देश पर बुधवार को सीएचसी कार्यालय प्रकोष्ठ में सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ज्योतींद्र नारायण की अध्यक्षता में चिकित्सक, हेल्थ मैनेजर, बीसीएम एवं स्वास्थ्य कर्मियों की बैठक हुई. बैठक में सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने प्रखंड क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित निजी नरसिंह होम, निजी जांच घर पैथोलॉजिस्ट जांच घर, अल्ट्रासाउंड केंद्र की जांच के लिए धावादल का गठन किया. टीम में सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, वरीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शाहिद एकवाल, हेल्थ मैनेजर अर्चना भट्ट, खजौली थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह, बीडीओ लवली कुमारी, सीओ डेजी सिंह, प्रखंड के परीय पदाधिकारी सहित अन्य विभाग के पदाधिकारी को शामिल किया गया है. सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि गठित टीम पंचायत व प्रखंड स्तर पर अवैध नरसिंह होम की जांच करेगी. अवैध रूप से संचालित संस्थानों पर कानूनी कार्रवाई करते जिला पदाधिकारी एवं सिविल सर्जन को रिपोर्ट सौंपी जाएगी. मौके पर पल्लवी कुमारी, बीएमइ राजन प्रसाद रजत सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Madhubani News : नरसिंह होम की जांच के लिए धावादल गठित appeared first on Naya Vichar.