हरलाखी. हिंदुस्तान नेपाल सीमा पर तैनात 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पिपरौन बॉर्डर पर तैनात एसएसबी जवानों ने पांच किलो गांजा के साथ एक नेपाली स्त्री को पकड़ा. गिरफ्तार तस्कर की पहचान नेपाल धनुषा जिला अंतर्गत महेंद्रनगर निवासी रानी खातून के रूप में हुई. उप कमांडेंट विवेक ओझा को गुप्त सूचना मिली कि एक स्त्री गांजा के साथ हिंदुस्तानीय क्षेत्र में प्रवेश करने वाली है. जिसके बाद उन्होंने पिपरौन कैंप इंचार्ज को सूचना देकर एक विशेष गश्ती दल का गठन कर इंडो नेपाल बॉर्डर पर भेजा. जहां एसएसबी के जवानों द्वारा गश्ती शुरू की गयी. इसी क्रम में सीमा स्तंभ से 150 मीटर हिंदुस्तानीय क्षेत्र में उक्त स्त्री को गांजा सहित गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार स्त्री व जब्त गांजे को आगे की कार्रवाई के लिए हरलाखी थाने की पुलिस को सौंप दिया गया. थानाध्यक्ष जितेंद्र सहनी ने कहा कि गिरफ्तार स्त्री के विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Madhubani News : पांच किलो गांजा के साथ नेपाली स्त्री धरायी appeared first on Naya Vichar.