झंझारपुर.
पीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड प्रशासन सजग व सतर्क है. लगातार अधिकारियों का आना-जाना प्रस्तावित सभा स्थल पर लगा हुआ है. गुरुवार को डीएम अरविंद कुमार वर्मा सभा स्थल के बगल में बने और अस्थाई थाना स्थित टेंट में हैंगर पंडाल निर्माण कर रहे एजेंसी के प्रतिनिधि के साथ समीक्षा की. साथ ही डीडीसी दीपेंद्र कुमार एवं एसडीएम कुमार गौरव व अन्य अधिकारियों के साथ मंत्रणा भी की. बैठक में एजेंसी प्रतिनिधि से डीएम ने हैंगर निर्माण करने, स्टेज तैयार करने, एक्जीविशन आदि की तैयारी का जायजा लिया. उन्होंने एग्जिबिशन हॉल से स्टेज तक जाने वाली कनेक्टिंग एरिया के बाबत भी एजेंसी प्रतिनिधि से से वार्ता की.. डीएम ने दो लाख लोगों के बैठने का इंतजाम करने की बात कही.
डीएम एग्जिबिशन से मंच तक पीएम के जाने के बाबत भी प्रतिनिधि से जानकारी लिया. जिस पर प्रतिनिधि ने कहा कि एग्जिबिशन से मंच तक पीएम को रथ पर ले जाया जाएगा. दो लाख लोगों के लिए पानी की व्यवस्था किया गया है. तीन से चार लाख लीटर पानी की व्यवस्था रहेगी. खाली होने पर पानी उपलब्ध कराने के लिए वहां पर एजेंसी के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे. हेंगर पंडाल निर्माण कर रहे प्रतिनिधि ने डीएम को आश्वस्त किया कि किसी भी परिस्थिति में 10 दिन के अंदर हेंगर पंडाल का निर्माण कर लिया जाएगा. डीएम ने कहा कि कार्यक्रम में 26000 कर्मी व अधिकारी मौजूद रहेंगे. साथ ही सीतामढ़ी जिले एवं अन्य जिलों से जीविका दीदियों को भी बुलाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Madhubani News : पीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम : डीएम ने सभास्थल पर एजेंसी के प्रतिनिधियों के साथ की समीक्षा appeared first on Naya Vichar.