बिस्फी. बाल विकास परियोजना बिस्फी द्वारा विद्यापति स्मारक भवन के सभागार में पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी सेविकाओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू की गई. सीडीपीओ सुशीला कुमारी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. सीडीपीओ ने कहा कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य यह है कि कैसे बच्चों को स्पोर्ट्स-स्पोर्ट्स में पढ़ने के साथ ही स्वस्थ्य रहने तक की बातों को सिखाया जाए. सेविकाओं को प्रशिक्षण स्त्री पर्यवेक्षिका श्रुति श्रेया, पूजा कुमारी, सुषमा साव, बिनाका कुमारी, कंचन कुमारी, प्रखंड समन्वयक मुकेश कुमार झा ने दी. प्रशिक्षक श्रुति श्रेया ने बताया कि सेविकाओं को पोषण और शिक्षा के समन्वय के महत्व के बारे में प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं. पोषण भी पढ़ाई भी ईसीसीई नीति द्वारा शुरू किए गये परिवर्तनों के माध्यम से प्रत्येक शिशु को प्रतिदिन कम से कम दो घंटे उच्च गुणवत्ता वाली पूर्व-विद्यालय शिक्षा प्रदान करना हैं. बच्चों के सर्वांगीण विकास पर जोर नवचेतना और आधारशिला पाठ्यक्रमों के अंतर्गत बच्चों के संज्ञानात्मक, भाषा, संवेगात्मक, रचनात्मक, शारीरिक और सामाजिक विकास पर विशेष ध्यान दिए जाने पर फोकस करने को बताया गया.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Madhubani News : पोषण व शिक्षा विषय पर सेविकाओं को दिया गया प्रशिक्षण appeared first on Naya Vichar.