झंझारपुर /लखनौर.
भैरव स्थान थाना के लोहना पाठशाला दुर्गा मंदिर के पास एनएच 27 पर बस ने बाइक सवार दो थाने के दो सिपाही को ठोकर मार दी. जिससे दोनों घायल हो गये. जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से एनएचआइ की एंबुलेंस ने झंझारपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया. घायल सिपाही बेगूसराय जिले के पचंभा निवासी व लखनौर थाना में पदस्थापित 32 वर्षीय रवि रंजन बताया जाता है. जबकि दूसरा जख्मी सिपाही झंझारपुर थाना में पदस्थापित व छपरा जिला निवासी 30 वर्षीय कृष्ण कुमार है. झंझारपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार और लखनौर थानाध्यक्ष रेणु कुमारी ने बताया कि घायल दोनों सिपाही मधुबनी पुलिस लाइन में डीएफएमडी की ट्रेनिंग कर लौट रहे थे. इसी दरमियान लोहना के दुर्गा स्थान के पास एनएच 27 पर एक बस ने पीछे से ठोकर मार दी. जख्मी दोनों सिपाही के परिजनों को थाना से सूचना दे दी गयी है. मौके पर पुलिस ने बस को जब्त पर भैरवस्थान थाना में लगाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Madhubani News : बस की ठोकर से दो सिपाही घायल appeared first on Naya Vichar.