मधुबनी.
विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान पदाधिकारी व मतदान कर्मियों का गुरुवार को प्रशिक्षण डीपीएस स्कूल, डॉन बॉस्को एवं इंजीनियरिंग कॉलेज पंडौल में आयोजित किया गया. इस संबंध में पी वन, पी टू, मॉक पोल, प्रपत्र 17, वीवीपैट, इवीएम सहित अन्य जानकारी दी गयी. चुनाव से डेढ घंटा पहले मॉक पोल की प्रक्रिया प्रारंभ किया जायेगा. प्रथम मतदान पदाधिकारी के पास मतदाता पंजी रहेगा. द्वीतिय के पास अमिट स्याही एवं तृतीय के पास कंट्रोल यूनिट रहेगा. मौके पर प्रशिक्षण प्रबंधन कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह नगर आयुक्त उमेश कुमार हिंदुस्तानी, डीपीओ सर्वशिक्षा सुगम कुषोधन, वरीय प्रशिक्षक अफाक अहमद, शैलेंद्र कुमार घोष, शंकर कुमार सिंह, राकेश कुमार ठाकुर, नुरूल एन नूरी, अब्यय कुमार, ललित कुमार झा, प्रकाश सिंह बादल, धीरेद्र कुमार, कमलेश कुमार झा, मतदान पदाधिकारी को बताया कि पीठासीन पदाधिकारी प्रथम, द्वीतिय एवं तृतीय मतदान पदाधिकारी को उनके कर्तव्यों के बारे में जानकारी दिया. साथ ही चुनाव आयोग के सभी निर्देश को पालन करने को कहा गया. दूसरे चरण का प्रशिक्षण छठ पर्व के बाद दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Madhubani News : मतदान पदाधिकारी व मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण appeared first on Naya Vichar.