मधुबनी.
आगामी विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण के नामांकन के बाद मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच की गयी. नामांकन पत्रों की जांच के बाद मधुबनी विधान सभा में 12 एवं बिस्फी विधान सभा के लिए 2 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द हो गया. जबकि बाबूबरही विधान सभा क्षेत्र के लिए नामांकन सभी नामांकन पत्र वैद्य पाये गए. मधुबनी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी चंदन कुमार झा के अनुसार मधुबनी विधानसभा क्षेत्र से कुल 21 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया था. जांच के दौरान 11 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र रद्द कर दिए गए. जबकि 10 उम्मीदवारों के नामांकन सही पाए गए. वैसे उम्मीदवार का नामांकन पत्र रद कर दिया गया, जिसमें प्रपत्र 26 में त्रुटि होने पर नोटिस मिलने के बाद भी तय समय के अन्दर त्रुटि को सुधार नही कर पाए.
इनका नामांकन हुआ रद्द
मिली जानकारी के अनुसार प्रपत्र 26 के त्रुटि में गणेश कुमार महरान, विनय कुमार झा, नेहा कुमारी, उमेश प्रसाद, मो. जुल्फेकार, मिथिलेश कुमार पासवान, प्रविंद कुमार सिंह, महेन्द्र लाल दास, रजनी कुमारी, प्रवीण कुमार मंडल एवं मनोज कुमार साह के दाखिल नामांकन पत्र रद कर दिया गया. वहीं, बिस्फी विधान सभा क्षेत्र से 12 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया था. जिनमें से 10 उम्मीदवार का नामाकंन पत्र वैद्य पाये गए. वहीं 2 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र रद कर दिया गया . इस प्रकार अब बिस्फी विधानसभा क्षेत्र में 10 प्रत्याशी मैदान में रह गए. बिस्फी विधानसभा निर्वाची पदाधिकारी सुमन प्रसाद साह के अनुसार रद्द किए दोनो उम्मीदवार निर्दलीय है. जिसमें एक उम्मीदवार महेश्वर प्रसाद चौधरी प्रपत्र 26 के नोटिस के बाद भी अपनी त्रुटि को पूरा नही कर सके . वहीं दूसरा उम्मीदवार के नामांकन पत्र में प्रस्तावक के कॉलम पूरी तरह नही भरे रहने के कारण रद्द कर दिया गया. जबकि बाबूबरही विधान सभा क्षेत्र के लिए12 उम्मीदवार ने नामांकन किया था . नामांकन पत्र के जांच के बाद सभी नामांकन वैद्य पाये गए . बाबूबरही विधानसभा के निर्वाचन पदाधिकारी उपेंद्र ठाकुर ने कहा कि नामांकन पत्रों कि जांच पूरी पारदर्शिता से की गई है. बुधवार को नाम वापसी लिए जायेंगे. इसके बाद स्थिति स्पष्ट हो जायेगी कि कितने उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं. इससे पूर्व सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन कई उम्मीदवारों ने अपना नामांकन कराया. जिला मुख्यालय में सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन मधुबनी, बिस्फी, बाबूबरही विधानसभा का नामांकन में विभिन्न दलों सहित निर्दलीय प्रत्याशी ने नामांकन किया. इसमें खासकर मधुबनी से जन सुराज से अनिल मिश्र, बाबूबरही से राजद के अरुण कुशवाहा, वीआईपी से जिला परिषद अध्यक्ष बिंदु गुलाब ने अपना नामांकन कराया.
खजौली विधानसभा क्षेत्र के लिये सोमवार को जनसुराज की रुपम कुमारी ने नामांकन पत्र दाखिल किया. इस प्रकार कुल 10 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया. मंगलवार को संवीक्षा के उपरांत खजौली विधानसभा क्षेत्र संख्या 33 में दो का नामांकन पत्र रद्द कर दिया गया. जिसके बाद 8 प्रत्याशियों का नामांकन वैध पाया गया. मामले की जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि दो प्रत्याशियों का नामांकन रद्द कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Madhubani News : मधुबनी विधान सभा क्षेत्र के 11 एवं बिस्फी से दो नामांकन रद्द appeared first on Naya Vichar.