बेनीपट्टी. अनुमंडल कार्यालय के बेनीपट्टी व हरलाखी दोनों विधानसभा के लिये नामांकन संपन्न होने के बाद मंगलवार को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की गई. संवीक्षा के क्रम में हरलाखी विधानसभा के कुल 17 प्रत्याशियों द्वारा दाखिल किये गये नामांकन पत्रों में से 7 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द हो गया. जिन सात प्रत्याशियों का नामांकन रद्द हुआ है उनमें निर्दलीय प्रत्याशी मो. सरफुद्दीन, ललित मंडल, पीपीआइ के वैद्यनाथ यादव, निर्दलीय विजय कुमार यादव, द प्लूरल्स के मनीष झा, हिंदुस्तान जन जागरण दल के प्रवीण कुमार व निर्दलीय पिंटू कुमार झा शामिल हैं. बताया जा रहा है कि उक्त सभी प्रत्याशियों के द्वारा नामांकन प्रपत्र 26 में कई प्रत्याशियों द्वारा खाली छोड़ दिया गया तो कुछेक प्रत्याशियों के द्वारा भरे गये प्रपत्र 26 में अन्य गड़बड़ियां थी. सभी प्रत्याशियों को गलती सुधारने के लिये नोटिस भेजा गया था. लेकिन इनमें से कोई भी प्रत्याशियों के द्वारा उक्त त्रुटियों का सुधार नही किया गया. वहीं बेनीपट्टी विधानसभा से सभी 11 प्रत्याशियों का नामांकन वैद्य पाया गया. बेनीपट्टी से निर्दलीय प्रत्याशी बी झा मृणाल के द्वारा तीन सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया गया था, जिनमें दो सेट नामांकन विभिन्न गड़बड़ियों के कारण रद्द हो गया और बसपा के प्रत्याशी घटा देवांगन के द्वारा भी दो सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया गया था, जिसमें एक सेट नामांकन रद्द हो गया. बेनीपट्टी विस के आरओ सह एसडीएम शारंग पाणि पांडेय ने बताया कि उक्त तीन सेट का नामांकन पत्र को छोड़कर शेष सभी नामांकन पत्र वैद्य पाया गया. जबकि हरलाखी विस के आरओ सह डीसीएलआर प्रशांत कुमार ने बताया कि जिन सात प्रत्याशियों का नामांकन रद्द हुआ है उन सभी के द्वारा नामांकन पत्र के साथ संलग्न प्रपत्र 26 को सही तरीके से नही भरा गया था. कुछ प्रत्याशियों ने कुछ कॉलम को खाली छोड़ दिया था तो कुछ प्रत्याशियों के द्वारा भरे गये प्रपत्र में अन्य तरह की त्रुटियां थी. जिसको सुधारने के लिये उक्त सभी 7 प्रत्याशियों को नोटिस दी गई थी, लेकिन किसी भी प्रत्याशी के द्वारा निर्धारित समय सीमा में त्रुटियों को सुधार नही किया गया. लिहाजा सभी 7 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द हो गया. शेष बचे सभी 10 प्रत्याशियों का नामांकन सही पाया गया.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Madhubani News : हरलाखी विधानसभा के 7 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द appeared first on Naya Vichar.