Mafia Atiq Ahmed : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में वक्फ की जमीन को लेकर बड़ी बात सामने आई है. माफिया अतीक अहमद और उसके परिवार द्वारा गैरकानूनी कब्जे को लेकर बड़ा खुलासा किया है. सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड और प्रयागराज के कमिश्नर की जांच सामने आई है. इससे इस बात का खुलाया हुआ कि अतीक अहमद के परिवार और उसके रिश्तेदारों ने करीब 71 करोड़ रुपये की वक्फ जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा था. जानकारी के अनुसार, अतीक अहमद और उसके परिवार ने वक्फ की दुकानों, मकानों और बहुमंजिला इमारतों पर भी गैरकानूनी कब्जा किया था. इस संबंध में ndtv.in ने समाचार प्रकाशित की है.
जमीन की मिट्टी तक बेच दी अतीक अहमद ने
अतीक अहमद ने जमीन की मिट्टी तक खोदकर बेच दी. इस वजह से से प्रशासन को नुकसान हुआ. जांच में यह भी जानकारी सामने आई कि उस समय वक्फ बोर्ड के ज़िम्मेदार (मुत्तलवी) सैयद मोहम्मद अशीयम ने अतीक के परिवार की मदद की, इसके बदले में पैसे भी लिये. बाद में उसे हटा दिया गया और उसकी जगह नया मुत्तलवी नियुक्त किया गया. जी.टी. रोड पर जो वक्फ की जमीन है, वहां सबसे पहले कब्जा किया गया. इस जमीन पर 9 दुकानें और एक बड़ा मकान बनाया. यह कब्जा मोहम्मद तारिक ने किया था, जो अतीक अहमद के भाई अशरफ का साला (बीवी का भाई) बताया जा रहा है. इस जमीन की कीमत करीब 2 से 3 करोड़ रुपये के बीच बताई जा रही है.
सबसे बड़ा मामला जी.टी. रोड का सामने आया
इसी क्षेत्र में करीब 20 करोड़ रुपये की वक्फ संपत्तियों पर भी अवैध कब्जे का मामला सामने आया है. इन जमीनों पर मोहम्मद जैद, हमजा, मंशुद, अहमद, शिवली और अब्दुल्ला जैसे लोगों ने कब्जा किया हुआ था. इन सभी की पहचान अतीक अहमद के भाई अशरफ के परिवार या करीबी रिश्तेदार के रूप में की गई. इन लोगों ने न सिर्फ जमीन पर कब्जा किया, बल्कि कई जगहों पर निर्माण कार्य भी किया.
यह भी पढ़ें : Delhi Govt : सीएम रेखा गुप्ता ने बंद कर दी केजरीवाल प्रशासन की एक फ्री स्कीम
सबसे बड़ा मामला जी.टी. रोड पर सामने आया, जहां लगभग 30 करोड़ रुपये की वक्फ संपत्तियों पर अवैध तरीके से बहुमंजिला इमारतें इस परिवार ने बना ली. इस कब्जे में छोटे चप्पल वाले नाम से पहचाने जाने वाला मोहम्मद साबिर, उबैद उल्ला, सुहैल अहमद और कुछ अन्य लोग शामिल थे. इन सभी का सीधा संबंध अतीक अहमद या उसके भाई अशरफ से बताया जा रहा है. इन अवैध निर्माणों में से एक इमारत को प्रयागराज विकास प्राधिकरण (PDA) ने तोड़ भी दिया है.
The post Mafia Atiq Ahmed : वक्फ की जमीन पर माफिया अतीक अहमद के परिवार का राज! हुआ बड़ा खुलासा appeared first on Naya Vichar.