विनय कुमार मिश्र, सहरसा
Mahakumbh 2025 महाकुंभ प्रयागराज में हर कोई आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य कमा रहे हैं. भीड़ उमड़ रही है. ट्रेनों में सीट फुल है. ऐसे में सहरसा के सेवानिवृत्त शिक्षक 73 वर्षीय अशोक कुमार सिंह अपनी बाइक से ही प्रयागराज पहुंच गये. बाइक से प्रयागराज गये और कुंभ स्थान कर वापस लौट आये. 1200 किमी से अधिक की दूरी बाइक से तय कर उन्होंने यह साबित कर दिया कि उम्र तो बस एक आंकड़ा है.
2010 में शिक्षक के पद से हुए हैं सेवानिवृत्त
सहरसा जिले के बनगांव थाना क्षेत्र के रहुआमणि निवासी 73 वर्षीय सेवानिवृत्त शिक्षक अशोक कुमार सिंह की आज सब जगह चर्चा हो रही है. वे 12 सौ किलोमीटर से अधिक बाइक चलाकर प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर वापस लौटे हैं. परिजन बताते हैं कि वे वर्ष 2010 में शिक्षक के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं.
कुछ दिन पहले ही उनका बाइक से एक्सीडेंट भी हुआ था. इसमें उनका एक पैर टूट गया था, लेकिन प्रयागराज में कुंभ स्नान के लिए वे अपनी उम्र व कुछ दिन पूर्व हुई दुर्घटना को भी भूल गये. घरवालों के लाख मना करने के बावजूद वे अपनी बात पर डटे रहे और बाइक से निकल पड़े. इस दौरान उन्होंने लोगों को रास्ते में स्वस्थ रहने का भी संदेश दिया.
जगह-जगह रुककर लोगों से की स्वस्थ रहने की अपील
अशोक कुमार सिंह ने कहा कि इस भागम भाग वाली दुनिया में लोगों के पास समय नहीं बचा है. मेहनत नहीं करने के कारण लोगों को कई तरह की बीमारियां हो रही हैं. उन्होंने खुद पर उम्र को हावी नहीं होने दिया एवं हमेशा चलते-फिरते रहे हैं. वे कहते हैं कि आत्मविश्वास व आस्था के कारण बाइक से प्रयागराज की यात्रा करने की बात ठानी थी.
यात्रा के दौरान जगह-जगह रुककर लोगों से स्वस्थ रहने की अपील भी की. उनकी वापसी पर शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ एके चौधरी, डॉ अभिषेक कुणाल, भाजपा नेता विजय बसंत, आरएसएस के आशीष टिंकू, प्रत्यय झा समेत अन्य ने उनका स्वागत किया.
ये भी पढ़ें.. Agriculture News: बिहार में दो सालों में होगी बेहतर सिंचाई सुविधा, पढ़िए क्या कर रही है प्रशासन
The post Mahakumbh 2025: 73 वर्षीय बुजुर्ग ने लगाई आस्था की डुबकी, पढ़िए हर कोई क्यों कर रहा जज्बे को सलाम appeared first on Naya Vichar.