Maiya Samman Yojana: मेदिनीनगर (पलामू), चंद्रशेखर सिंह-झारखंड के पलामू जिले में मंईयां सम्मान योजना के तीन लाख 49 हजार 080 स्त्रीओं के बैंक खाते में मई महीने की राशि भेज दी गयी है. इन सभी लाभुकों के खाते में कुल 87 करोड़ 27 लाख राशि ट्रेजरी के माध्यम से भेजी गयी है. शुक्रवार से लाभुकों के बैंक खाते में पैसे मिलने शुरू हो गए हैं. सभी लाभुकों के बैंक खाते में 2500-2500 रुपए भेजे गए हैं. अकाउंट में पैसे आते ही स्त्रीओं के चेहरे खिल उठे.
जून में मिले थे अप्रैल महीने के पैसे
इससे पहले अप्रैल महीने की राशि जून में लाभुकों के बैंक खाते में भेजी गयी थी. मंईयां सम्मान योजना के तहत स्त्री, बाल विकास एवं समाजिक सुरक्षा विभाग ने 559 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं. यह राशि पांच महीने की है. जिन लाभुकों का बैंक खाता आधार से लिंक्ड है. डीबीटी ऑप्शन चालू है. उन लोगों के खाते में राशि भेजी जा रही है.
ये भी पढ़ें: सावित्रीबाई फुले राष्ट्रीय स्त्री एवं बाल विकास संस्थान का क्षेत्रीय केंद्र मील का पत्थर होगा साबित, उद्घाटन कर बोलीं अन्नपूर्णा देवी
मार्च महीने में मिली थी तीन महीने की राशि
जून महीने में भी पलामू में 3,49,080 लाभुकों के खाते में योजना की राशि भेजी गयी थी. मार्च महीने में पलामू में 3,72,937 लाभुकों को राशि दी गयी थी. बाद में कई लाभुकों का बैंक खाता आधार से नहीं जुड़ पाया था, जबकि कई लाभुकों की उम्र अधिक हो गयी थी. मार्च महीने में लाभुकों के बैंक खाते में एक साथ तीन महीने की राशि 7500-7500 रुपये भेजी गयी थी.
ये भी पढ़ें: नाइजर में फंसे प्रवासी मजदूर लौटे नहीं, अब दुबई में फंसे झारखंड के 15 मजदूर लगा रहे वतन वापसी की गुहार, परिजनों का छलका दर्द
The post Maiya Samman Yojana: पलामू की स्त्रीओं को हेमंत प्रशासन की सौगात, 3.49 लाख लाभुकों के खाते में आए मंईयां योजना के पैसे appeared first on Naya Vichar.