नया विचार सरायरंजन- थाना परिसर में मतदाता दिवस को लेकर थाना अध्यक्ष की अध्यक्षता में शनिवार को मतदाता शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें थाना के सभी पुलिसकर्मी व चौकीदार मौजूद थे। सभी पुलिस कर्मियों ने शपथ लेते हुए कहा कि हम हिंदुस्तान के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश के लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति समुदाय भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।मौके पर थानाध्यक्ष प्रताप कुमार के साथ सभी पुलिसकर्मी मौजूद थे।