MCD: दिल्ली की सत्ता पर भाजपा के काबिज होने के बाद नगर निगम के मेयर का पहला चुनाव होने जा रहा है. मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव 25 अप्रैल को होना है. यह चुनाव भाजपा और आम आदमी पार्टी के लिए काफी मायने रखता है. मौजूदा समय में दिल्ली के 250 सीटों वाले नगर निगम में भाजपा के 117 पार्षद हैं, जबकि आम आदमी पार्टी के 113 और कांग्रेस के पास 8 पार्षद हैं. नगर निगम में पार्षद के 12 पद खाली है. भाजपा सांसद कमलजीत सेहरावत लोकसभा सांसद बन चुकी है और विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा और आम आदमी पार्टी के 11 पार्षद विधायक बन चुके है. फिलहाल इन रिक्त सीटों पर उपचुनाव की संभावना नहीं है. वर्ष 2022 में हुए नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी नगर निगम में बहुमत हासिल करने में सफल रही थी. दिल्ली मेयर चुनाव में 250 पार्षदों के अलावा 10 सांसद (7 लोकसभा और 3 राज्यसभा), 14 विधानसभा अध्यक्ष द्वारा नामित विधायक और 10 एल्डरमैन शामिल होते हैं. आम आदमी पार्टी के शासनकाल में नगर निगम में आप का आधार मजबूत था. लेकिन प्रशासन बदलने के साथ ही नगर निगम का सियासी परिदृश्य पूरी तरह बदल चुका है. दिल्ली के सातों लोकसभा सांसद भाजपा के है, जबकि राज्यसभा के तीनों सांसद आम आदमी पार्टी के हैं, जिसमें स्वाति मालीवाल पार्टी के खिलाफ सक्रिय हैं. कई आम आदमी पार्टी के पार्षद भाजपा में शामिल हो चुके हैं. विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद नगर निगम के चुनाव में मतदान करने वाले विधायकों का गणित भी पूरी तरह बदल गया है. अब नामित विधायकों में भाजपा के 11 और आम आदमी पार्टी के सिर्फ तीन विधायक हैं. ऐसे में संख्या बल भाजपा के पक्ष में झुका दिख रहा है.
मेयर का चुनाव तय करेगा आम आदमी पार्टी का भविष्य
दिल्ली में 11 साल तक आम आदमी पार्टी की प्रशासन रही. वर्ष 2015 और वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को एकतरफा जीत मिली. फिर वर्ष 2022 में हुए नगर निगम के चुनाव में भी आम आदमी पार्टी ने भाजपा के 15 साल के शासन को खत्म कर दिया. ऐसा लगने लगा कि अब दिल्ली में आम आदमी पार्टी को हराना भाजपा के लिए मुश्किल है. दिल्ली मॉडल को प्रचारित कर आम आदमी पार्टी पंजाब की सत्ता पर काबिज हो गयी और कई राज्यों में एक मजबूत विकल्प के तौर पर उभरी. लेकिन भ्रष्टाचार का आरोप लगने और आप के कई नेताओं के जेल जाने के बाद आम आदमी पार्टी को लेकर लोगों में भरोसा कम होता गया और फरवरी में हुए विधानसभा चुनाव में आप को हराकर भाजपा 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता पर काबिज हो गयी. भाजपा ने प्रशासन बनने के बाद आप प्रशासन के दौरान हुए भ्रष्टाचार की जांच तेज कर दी है. भाजपा प्रशासन बनते ही नगर निगम का सत्ता समीकरण भी बदल गया. मौजूदा नेतृत्वक माहौल में नगर निगम में अगर भाजपा का मेयर बनता है तो आम आदमी को सियासी तौर पर काफी नुकसान उठाना होगा. इससे दिल्ली में आम आदमी पार्टी के सियासी भविष्य पर भी सवाल उठेगा और आने वाले समय में पार्टी के कई नेता दूसरे दलों का रुख कर सकते हैं. मेयर चुनाव में आप की हार का असर दूसरे राज्यों पर पड़ना तय है. क्योंकि दिल्ली मॉडल के सहारे ही आम आदमी पार्टी दूसरे राज्यों में अपना सियासी आधार बनाने में कामयाब रही है.
The post MCD: दिल्ली का मेयर चुनाव आम आदमी पार्टी के लिए होगा अहम appeared first on Naya Vichar.