Meerut Murder : उत्तर प्रदेश के मेरठ में सौरभ राजपूत की हत्या के मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं. जानकारी के अनुसार, 27 साल की सौरभ की पत्नी मुस्कान रस्तोगी और 25 साल का उसका प्रेमी साहिल शुक्ला हत्या करने के बाद छह दिनों तक हिमाचल प्रदेश के कसोल में ठहरे थे. मुस्कान और साहिल ने मर्चेंट नेवी के पूर्व अधिकारी सौरभ को चार मार्च को मार डाला था. नशीला पदार्थ देने के बाद चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर की गई थी. फिर उन्होंने उसके शव के टुकड़े करके उन्हें ड्रम में डाल दिया था तथा फिर ड्रम में सीमेंट भरकर उसे सील कर दिया था.
सबूत को छिपाने के लिए हिमाचल प्रदेश गए साहित और मुस्कान
सौरभ राजपूत की हत्या के बाद दोनों सबूत को छिपाने के लिए हिमाचल प्रदेश गए और 17 मार्च को मेरठ लौट आए. कसोल स्थित एक होटल के संचालक अमन कुमार ने बताया कि मुस्कान और साहिल ने खुद को पति-पत्नी बताया. वे होटल में 10 मार्च से छह दिन तक ठहरे. 16 मार्च को चले गए. उसने बताया कि उनकी कार का ड्राइवर भी साथ था. कुमार ने बताया कि पर्यटक आमतौर पर कसोल में नयी जगहों को देखने और प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने के लिए आते हैं, लेकिन वे दोनों पूरे दिन अपने कमरे (203) में ही रहे. दिन में केवल एक बार बाहर निकले और कार से कहीं गए जो असामान्य था.
यह भी पढ़ें : Justice Yashwant Varma : जले हुए नोट! जस्टिस यशवंत वर्मा के घर के अंदर का वीडियो आया, सुप्रीम कोर्ट ने किया जारी
होटल के कर्मचारियों के साथ कम बातचीत करते थे साहित और मुस्कान
अमन कुमार ने कहा कि वे इस दौरान किसी से नहीं मिले, उन्होंने होटल के कर्मचारियों को अपना कमरा साफ नहीं करने दिया और कर्मचारियों के साथ कम से कम बातचीत की. उन्होंने कहा कि होटल से जाते समय मुस्कान और साहिल ने होटल संचालक से कहा कि वे मनाली से आए हैं और उत्तर प्रदेश वापस जाएंगे.
मुस्कान को अपनी मां का दो बार फोन आया
सौरभ की हत्या के बाद मुस्कान और साहिल ने अपराध के दिन 4 मार्च को एक निजी टैक्सी किराए पर ली और हिमाचल प्रदेश के लिए 15 दिन की यात्रा पर निकल पड़े. अपनी यात्रा के बारे में कैब ड्राइवर अजब सिंह ने इंडिया टुडे टीवी को बताया कि दोनों के व्यवहार के आधार पर ऐसा नहीं लग रहा था कि उन्होंने अभी-अभी किसी की हत्या की है. शिमला और मनाली की पूरी यात्रा के दौरान मुस्कान और साहिल ने एक-दूसरे से बमुश्किल ही बात की. यात्रा के दौरान मुस्कान को अपनी मां का दो बार फोन आया.
The post Meerut Murder : हत्या के बाद मुस्कान की मां ने क्यों किया दो बार फोन? appeared first on Naya Vichar.