Meerut Murder Case : मेरठ हत्याकांड की आरोपी मुस्कान रस्तोगी प्रेग्नेंट है. अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि अपने पति की कथित हत्या के आरोप में प्रेमी के साथ जेल में बंद मुस्कान नियमित मेडिकल जांच के दौरान प्रेग्नेंट पाई गई. वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा के अनुसार, सभी स्त्री कैदियों को प्रवेश के समय रेगुलर हेल्थ चेकअप और प्रेग्नेंसी टेस्ट से गुजरना पड़ता है. मुस्कान का टेस्ट इसी दौरान किया गया.
अब मुस्कान का अल्ट्रासाउंड होगा
उन्होंने कहा कि उन्हें अभी तक डॉक्टरों की लिखित रिपोर्ट नहीं मिली है, लेकिन मौखिक रूप से बताया गया है कि मुस्कान प्रेग्नेंट है. चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. अशोक कटारिया ने पुष्टि की कि मुस्कान ने प्रारंभिक जांच कराई है, जिससे पता चला है कि वह प्रेग्नेंट है. अब मुस्कान का अल्ट्रासाउंड होगा, जिससे गर्भावस्था की स्थिति और अवधि का पता लगाने में मदद मिलेगी.
सौरभ राजपूत की हत्या की आरोपी है पत्नी मुस्कान
यह मामला पूर्व मर्चेंट नेवी अधिकारी सौरभ राजपूत की हत्या से जुड़ा है, जिनकी 4 मार्च की रात को मेरठ जिले के इंदिरानगर स्थित उनके घर में हत्या कर दी गई थी. मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल पर आरोप है कि उन्होंने सौरभ को नशीला पदार्थ खिलाकर उसकी चाकू घोंपकर हत्या कर दी. इसके बाद शव को टुकड़ों में काटकर ड्रम में भर दिया और उसमें सीमेंट जमा दिया.
यह भी पढ़ें : Delhi Govt : सीएम रेखा गुप्ता ने बंद कर दी केजरीवाल प्रशासन की एक फ्री स्कीम
प्रेमी साहिल के साथ जेल में रहना चाहती है मुस्कान
हत्या के आरोप में जब मुस्कान और साहिल को जेल भेजा गया तो उन्होंने एक ही बैरक में रहने की इच्छा जताई. उनकी इस मांग को जेल प्रशासन ने नकार दिया. दोनों ही आरोपी को अलग-अलग बैरक में रखा गया है. स्त्री और पुरुष के लिए अलग बैरक जेल में होता है. इस बात से मुस्कान काफी परेशान थी. उसने जेल प्रशासन से मांग रखी की दोनों को साथ रखा जाए. उनसे कहा कि उसको बेचैनी हो रही है.
The post Meerut Murder Case : जेल में बंद आरोपी मुस्कान है प्रेग्नेंट appeared first on Naya Vichar.