IPL 2025 MI vs LSG: आईपीएल 2025 के 45वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स और मुंबई इंडियंस आमने सामने हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान ऋषभ पंत ने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ 18वें संस्करण के इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में वानखेड़े स्टेडियम में स्पोर्ट्से जा रहे मुकाबले में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. मुंबई इंडियंस इस समय शानदार फॉर्म में है और लगातार चार जीत हासिल कर चुकी है, जिससे उसने अपने सीजन को पूरी तरह से बदल दिया है. जसप्रीत बुमराह की वापसी के बाद मुंबई एक बिल्कुल नई टीम के रूप में दिख रही है, जो जीत के लिए भूखी नजर आ रही है. वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने पिछले तीन मैचों में से दो गंवाए हैं और प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए उन्हें इस मैच में जीत की जरूरत है.
टॉस जीतने के बाद, लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा, “हम पहले गेंदबाजी कर रहे हैं. दिन के मैच में आप सतह का सही इस्तेमाल करना चाहते हैं. हम अच्छे स्पेस में हैं और व्यक्तिगत रूप से टीम को आगे रख पाना आसान होता है. अंत में, आप अच्छा क्रिकेट स्पोर्ट्सना चाहते हैं और हर दिन को पहले दिन की तरह लेना चाहते हैं. एक बदलाव है, शार्दुल बाहर हैं और मयंक यादव को शामिल किया गया है.”
ESA दिवस- बच्चों के लिए खास
इस मैच में आज वानखेड़े स्टेडियम में ESA (सभी के लिए शिक्षा और स्पोर्ट्स) दिवस है. रिलायंस फाउंडेशन के तहत जरूरतमंद बच्चों को क्रिकेट मैदान में मैच देखने के लिए बुलाया गया है. हर सीजन में एक मैच इस तरह का आयोजित किया जाता है. शिशु मैदान में होंगे और अपने पसंदीदा सितारों के लिए निर्धारित स्टैंड से चीयर करेंगे.
Smiles louder than the cheers, all set for the @ril_foundation #ESADay 💙#EducationAndSportsForAll #MumbaiIndians #PlayLikeMumbai #TATAIPL #MIvLSG pic.twitter.com/PZeQyB9Tsv
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 27, 2025
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस के दौरान कहा, “हम गेंदबाजी करने की योजना बना रहे थे, लेकिन गर्मी को देखते हुए हमें बैटिंग करने में कोई दिक्कत नहीं है. यह अनुकूलन की बात है और हमें ज्यादा नहीं सोचना चाहिए. ESA मैच हमेशा खास होता है, अंबानी का यह पहल बहुत विशेष है और यह हमें अतिरिक्त प्रेरणा देता है. हम उन्हें (बच्चों को) अच्छा शो दिखाने का प्रयास करेंगे. मोमेंटम हमेशा मदद करता है, लेकिन आईपीएल में हर मैच मायने रखता है और सही काम करना जरूरी है. हमारे लिए दो बदलाव हैं. कर्ण शर्मा मिच सैंटनर की जगह आए हैं. कॉर्बिन बॉश अपना डेब्यू करेंगे.”
लखनऊ सुपर जायंट्स (खिलाड़ी XI): एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), अब्दुल समद, आयुष बडोनी, दिग्वेश सिंह राठी, रवि बिश्नोई, आवेश खान, प्रिंस यादव, मयंक यादव
लखनऊ सुपर जायंट्स इम्पैक्ट सब्स: डेविड मिलर, शाहबाज अहमद, हिम्मत सिंह, युर्वराज चौधरी, आकाश महाराज सिंह
मुंबई इंडियंस (खिलाड़ी XI): रायन रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चहर, कर्ण शर्मा
मुंबई इंडियंस इम्पैक्ट सब्स: जसप्रीत बुमराह, राज बोवा, सत्यनारायण राजू, रॉबिन मिन्ज, रीस टॉपली
प्लेऑफ की रेस में गुजरात, सम्मान की लड़ाई में राजस्थान, जयपुर में कल होगी भिड़ंत
ट्रेंट बोल्ट का सपना IPL में हुआ पूरा, अपने आइडल से मिलने के बाद बोले- यही इस लीग की खूबसूरती है
पहलगाम हमले पर शाहिद अफरीदी का विवादित बयान, हिंदुस्तान पर ही लगा दिया आरोप
The post MI vs LSG: टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी कर रही मुंबई, दोनों टीमों में बदलाव, अहम मैच में ये खास आयोजन भी appeared first on Naya Vichar.