Mithun Chakraborty: 80 के दशक से अबतक बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी पकड़ बनाये रखने वाले दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया है कि उन्हें आध्यात्मिक गुरु ओशो का रोल ऑफर हुआ है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि कई लोगों का मानना है कि वह देखने में भी ओशो जैसे लगते हैं, लेकिन उनके लिए ओशो का किरदार निभाना आसान नहीं है. आइए बताते हैं उन्होंने आगे क्या कुछ कहा है.
मिथुन निभाएंगे ओशो का किरदार?
मिथुन चक्रवर्ती ने टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ओशो का किरदार निभाने पर कहा, “आपने इतनी बड़ी बात कह दी है. अब मैं आपको क्या बताऊं? इस फिल्म के चीफ एडिटर, द कश्मीर फाइल्स की शूटिंग के दौरान मैंने अपनी कुछ तस्वीरें ली थीं. मैं एक मूड में बैठा था, आसपास आसमान और सबकुछ था, और उन्होंने (फिल्म के चीफ एडिटर) कहा कि मैं ओशो की तरह दिखता हूं. मुझे ओशो रजनीश का रोल ऑफर भी हुआ है, लेकिन अभी कुछ भी कंफर्म नहीं है क्योंकि फिल्म को बनने में पांच से छह साल लगेंगे. ये बिल्कुल पर्फेक्ट चुनाव है और विवेक (विवेक अग्निहोत्री) चाहते हैं मैं रोल प्ले करूं. एक और व्यक्ति ने भी मुझे ओशो का रोल ऑफर किया है.”
‘ओशो एक जीवित भगवान…’
मिथुन चक्रवर्ती ने आगे कहा, “मैं शायद यह प्रोजेक्ट ले लूं, लेकिन जब आप हां कहते हैं, आपको हर चीज देखनी पड़ती है क्योंकि ये बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. अपने फॉलोअर्स के लिए ओशो एक जीवित भगवान की तरह हैं. ये आसान नहीं है, लेकिन लोग कहते हैं मैं उनके जैसा दिखता हूं. वो बहुत महान आदमी थे, और उनका मैं बहुत सम्मान करता हूं.”
रोमांटिक फिल्में करने पर क्या बोले मिथुन?
मिथुन से जब पूछा गया कि क्या उन्हें कभी लगा कि खुद के लिए उन्हें एक रोमांटिक फिल्म बनानी चाहिए? तो इसपर उन्होंने कहा, “बिल्कुल भी नहीं. मैं बहुत प्रैक्टिकल इंसान हूं। वक्त के साथ मैं बदल गया हूं. मैं अपनी उम्र के हिसाब से खुद को ढाल लेता हूं. इस स्तर पर मैं एक पारंपरिक फिल्म नायक नहीं हूं. मैंने बंगाली सिनेमा में प्रोजापोती जैसी फिल्में की हैं. तो मैं खुद को फिल्म मास्टर मानता हूं.”
मिथुन चक्रवर्ती की अपकमिंग फिल्म
मिथुन चक्रवर्ती बहुत जल्द विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द दिल्ली फाइल: द बंगाल चैप्टर’ में मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे. मालूम हो कि एक्टर विवेक अग्निहोत्री के साथ ‘द ताशकंद फाइल्स’ और ‘द कश्मीर फाइल्स’ जैसी फिल्मों में भी में काम कर चुके हैं.
यह भी पढ़े: KBC 16 में पूछा गया भुवन बाम से जुड़ा यह सवाल, VIDEO शेयर कर यूट्यूबर बोले- स्पीचलेस
The post Mithun Chakraborty: क्या मिथुन निभाएंगे आध्यात्मिक गुरु ओशो का किरदार? बोले- मैं उनके जैसे दिखता… appeared first on Naya Vichar.