Mock Drill Video: गृह मंत्रालय के निर्देशों के बाद राजस्थान के अलग अलग शहरों में बुधवार को दो चरणों में मॉक ड्रिल की गई. इस दौरान लोगों को युद्ध जैसी स्थिति में बचाव और राहत कार्यों के लिये की जाने वाली कार्रवाई के बारे में जानकारी दी गई. इसी कड़ी में राजस्थान के जैसलमेर किले में ब्लैकआउट किया गया.ब्लैक आउट के कारण पूरा किला अदृश्य सा हो गया. किले की जगमग रोशनी अचानक अंधेरे में डूब गई.
#WATCH राजस्थान: गृह मंत्रालय द्वारा आदेशित मॉक ड्रिल के तहत जैसलमेर किले में ब्लैकआउट किया गया। pic.twitter.com/tuMpfeUywP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2025
दो चरणों में की गई मॉक ड्रिल
राजस्थान में दो चरणों में मॉक ड्रिल की गई. पहली मॉक ड्रिल शाम चार बजे शुरू हुई, जबकि दूसरी ड्रिल में शहरों में रात साढ़े 8 बजे से 15 मिनट के लिए ब्लैक आउट रखा गया. कुछ स्थानों पर पुलिस टीमों ने वाहनों को रोका और उनसे वाहनों की हेडलाइट बंद करने को भी कहा गया. उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता ने कहा कि रेलवे स्टेशनों पर खड़ी ट्रेनों को 15 मिनट के लिए रोक दिया गया और ब्लैक आउट रखा गया.
एयरपोर्ट की लाइट भी की गई बंद
एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बताया कि जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी आपातकालीन लाइटों को छोड़कर बाकी लाइटें बंद कर दी गई थीं. ब्लैक आउट से पहले जयपुर पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ ने कहा कि सभी को स्वैच्छिक रूप से ब्लैक आउट में भाग लेना चाहिए, ताकि लोगों को युद्ध जैसी स्थिति में की जाने वाली कार्रवाई के बारे में जानकारी रहे.
केंद्र के निर्देश पर की गई मॉक ड्रिल
केंद्र प्रशासन के निर्देशानुसार पूरे राजस्थान में बुधवार शाम मॉक ड्रिल की गई. मॉक ड्रिल की शुरुआत शाम चार बजे से हुई. जयपुर में एमआई रोड स्थित बीएसएनएल कार्यालय पर हवाई हमले से बचाव का अभ्यास किया गया. कंट्रोल रूम पर सूचना के बाद फायर ब्रिगेड, सिविल डिफेंस टीमें, एंबुलेंस को यहां भेजा गया. भवन को खाली कराया गया और राहत एवं बचाव कार्य के लिए एमआई रोड पर यातायात रोका गया.
लोगों को बताया गया बचाव का तरीका
बीकानेर में पुलिस थाने पर हमले की स्थिति और बचाव की मॉक ड्रिल की गई. घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया और वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया. थाने पर एंबुलेंस बुलाई गई.
The post Mock Drill Video: देखते ही देखते गायब हो गया जैसलमेर किला! ब्लैक आउट में बुझा दी गई सारी बत्ती appeared first on Naya Vichar.