नया विचार मोरवा : प्रखंड के चकपहाड़ पंचायत अंतर्गत हनुमान मंदिर परिसर में संकट मोचन बुजुर्ग सम्मान योजना के तहत क्षेत्र के बुजुर्गों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन कर डेढ़ सौ से अधिक बुजुर्गों को सम्मानित किया गया। आयोजक निकिता ड्रग मेडिकल स्टोर के निदेशक डॉ. विनय कुमार राय द्वारा आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने जीवन में बुजुर्गों की सेवा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि बुजुर्गों की सेवा से भगवान प्रसन्न होते हैं। वक्ताओं ने बताया कि बुजुर्गों के सम्मान से आयु,विद्या,यश और बल की प्राप्ति होती है। समारोह के संयोजक एवं विगत सात वर्षों से बुजुर्ग सम्मान समारोह का आयोजन करने वाले डॉ . विनय कुमार ने हर साल क्षेत्र के बुजुर्गों को सम्मानित करते रहने का संकल्प व्यक्त किया। समारोह में सम्मानित बुजुर्गों को चादर, माला पाग,अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया वहीं बेसहारा, विकलांग एवं गरीबों कंबल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।संतोष कुमार यादव के संचालन एवं वयोवृद्ध सम्मानित बुजुर्ग रवींद्र प्रसाद राय की अध्यक्षता में मुखिया प्रतिनिधि पिंटू कुमार गिरि, पंसस पंकज कुमार सिंह, अशोक कुमार राय,पैक्स अध्यक्ष रामपांडव राय,रौशन कुमार यादव,प्रो. अवधेश कुमार झा, आदि ने संबोधित किया। मौके पर सैकड़ों बुजुर्ग मौजूद थे।