नया विचार मोरवा । पटोरी थाना के धर्मपुर बांदे पंचायत के एक किशोर की सड़क दुर्घटना में मौत हो जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने हलई थाना क्षेत्र के मालपुर चौक पर समस्तीपुर पटोरी सड़क जाम कर यातायात अवरूद्ध कर दिया। मृत किशोर की पहचान मोरवा प्रखंड के धर्मपुर बांदे पंचायत वार्ड संख्या चौदह निवासी अनिल चौधरी के अट्ठारह वर्षीय पुत्र शनि कुमार के रूप में की गई है। वह शनिवार की रात मालपुर चौक स्थित एक दुकान में अपने पिता का खाना पहुंचाने आया था। लौटते समय एक बाइक पर तीन लोग सवार थे जिन्होंने असंतुलित होकर किशोर को ठोकर मार दी। भाई की जबरदस्त ठोकर से किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों के द्वारा उसे पटोरी अनुमंडल अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया। गंभीर हिस्ट्री के कारण उसे सदन अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान रविवार की शाम मौत हो गई। किशोर की लाश पहुंचते हैं पर जनों में कोहरा मच गया। सोमवार की सुबह आक्रोशित लोगों ने लाश को लेकर मालपुर चौक समस्तीपुर पटोरी मार्ग यातायात अवरोध कर दिया।आक्रोशित स्त्री पुरुषों के द्वारा बीच सड़क पर टायर जलाकर प्रदर्शन करते हुए मुआवजा की मांग कर रहे थे। घटना की जानकारी मिलने पर विधायक रणविजय साहू ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद चार लाख मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। जबकि मुखिया प्रतिनिधि अशोक कुमार दास ने वीडियो से बात कर जानकारी दी। पटना में प्रशिक्षण ले रहे बी डी ओ अरुण कुमार निराला ने मृत्यु प्रमाण पत्र के बाद 20000 की सहायता राशि देने का आश्वासन दिया। सर एग्जाम की सूचना मिलने पर थाना अध्यक्ष राहुल कुमार के निर्देशानुसार असी अनिल कुमार ने पहुंचकर मुआवजा का आश्वासन दिया। जन सुराज नेता धर्मनाथ शाह, पूर्व जिला पार्षद अशोक दास, डॉक्टर मनोहर प्रसाद सिंह, सरपंच पति गोपाल ठाकुर ने शोक संवेदना प्रकट करते हुए आक्रोशित लोगों को समझा बूझाकर सड़क जाम हटवाया। थाना अध्यक्ष राहुल कुमार के अनुसार मौके से जप्त किए गए बाइक के नंबर के आधार पर बाइक मलिक की पहचान करने एवं लिखित आवेदन प्राप्त होने के बाद कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है। घटना से संपूर्ण पंचायत में शोक छा गया है।