Motihari : मोतिहारी.सदर प्रखंड सहित जिले के अन्य प्रखंडों में लोगों को आधार कार्ड बनवाने में इस तपती धूप में पसीने छूट जा रहे हैं. स्त्री व पुरुष अभिभावकों के साथ छोटे शिशु भी लाइन में खड़े रह रहे है, तब जाकर उक्त कार्ड बनवाने में सफलता प्राप्त हो रही है. आधार बनवाने आए लोगों ने कहा कि बिना आधार कार्ड का कोई काम ही नहीं हो रहा है.
प्रधानमंत्री आवास योजना सर्वे कराना हो या मनरेगा जॉब कार्ड बनवाना हो या बच्चों को स्कूल में नामांकन कराना हो या बैंक में खाता खुलनवाना सभी महत्वपूर्ण कार्य के लिए आधार अनिवार्य है. अभी आवास योजना में सर्वे कराना है लेकिन आधार कार्ड नहीं है एक का है भी तो उसमें त्रुटि है उसको सुधार करवाना है इसलिए आए है. लोगों ने कहा कि इस कार्य को कराने के लिए हमलोग सुबह ही घर से चले आते है ताकि पहले लाइन में लग जाए जब सीएससी खुले तो पहले नबंर आ जाए और कार्य कराकर समय से वापस घर लौट जाया जाए. प्रखंड केन्द्र पर अधिक भीड़ होती है तो कुछ लोग नगर निगम, पोस्ट ऑफिस में जाकर लाइन लग जाते है. कई बार तो बिना बने ही वापस जाना पड़ता है सर्वे फेल होने के कारण सहित अन्य बाते कही.
फर्जी तरीके से भी बनाया जा रहा है आधार कार्ड
दूसरे जिले के नाम पर निर्गत आईडी से फर्जीवाड़ा कर प्रखंड के लखौरा क्षेत्र व शहर के पानी टंकी के पास बिना कागजात के आधार कार्ड बनाया जा रहा है. जिसकी जांच होनी चाहिए.
-आधार कार्ड में अगर त्रुटि हुई, तो परेशानी हो रही है दुगुनी
अगर संयोगवश आधार कार्ड बनवाने में नाम या पता में त्रुटि हो गयी तो परेशानी दुगुनी हो जा रही है. इसमें कई महीने का समय भी लग जा रहा है और रिजेक्ट भी हो जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Motihari : आधार कार्ड बनवाने में छूट रहे लोगों के पसीने appeared first on Naya Vichar.