केसरिया. दीपावली की पूर्व संध्या पर ऐतिहासिक केसरिया बौद्ध स्तूप परिसर में महात्मा बुद्ध सेवा संस्थान द्वारा भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सैकड़ों उपस्थिति में हजारों दीपों की रोशनी से पूरा परिसर आलोकित हो उठा. दीपों की झिलमिलाहट से प्राचीन बौद्ध स्तूप का सौंदर्य और अधिक निखर उठा. संस्थान के अध्यक्ष सीताराम यादव ने इस अवसर पर कहा कि केसरिया बौद्ध स्तूप केवल ईंट-पत्थर का ढांचा नहीं, बल्कि यह हमारी अमूल्य सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर है. इसकी रक्षा करना हर हिंदुस्तानीय का नैतिक कर्तव्य है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि इस धरोहर की स्वच्छता और सुरक्षा में सक्रिय भूमिका निभाएं ताकि आने वाली पीढ़ियाँ भी इसकी गौरवशाली विरासत को देख सकें. मौके पर. रविन्द्र कुशवाहा, प्रफुल्ल कुंवर, सहेंद्र प्रसाद यादव, रामअधार राय, रंजीत कुमार उर्फ छोटू, सुरेश शास्त्री, राजन यादव,रितु राज,नितेश कुमार, मो सेराज, विपिन यादव, समेत अनेक सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Motihari : केसरिया बौद्ध स्तूप पर दीपोत्सव, हजारों दीपों से जगमगाया ऐतिहासिक परिसर appeared first on Naya Vichar.