Motihari: पताही . थाना क्षेत्र के नोनफरवा गांव गांव में शादी समारोह के दौरान चलाये गये पटाखे के चिंगारी से लगे आग में दो घर जल गया है . आग लगने से उक्त गांव के रजन बैठा एवं भदई बैठा का घर जल गया है . सूचना पर पहुंची फायरबि्ग्रेड एवं ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाया गया. दोनों पीड़ित के घर मे रखा अनाज, कपरा , बर्तन सहित सभी समान आग में जल गया . मुखिया प्रतिनिधि बालेश्वर बैठा ने सीओ से पीड़ित दोनो परिवारों को सहायता देने का मांग किया है. सीओ नाजनी अकरम ने बताया कि हल्का कर्मचारी को जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है . जांच रिपोर्ट आते ही सहायता उपलब्ध कराया जायेगा
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Motihari: नोनफरवा गांव में आग लगने से दो घर जला appeared first on Naya Vichar.