Motihari: घोड़ासहन. थाना क्षेत्र के सपहा गांव में बुधवार की देर रात पुलिस व एसएसबी ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर परमेन्द्र यादव के घर से बिछावन के नीचे से एक दोनाली बंदूक बरामद किया है. पुलिस के अनुसार उक्त बरामद बंदूक ग्रामीण बंका राय की लाइसेंसी बंदूक है. जिसे अपने बिछावन के नीचे परमेन्द्र यादव छुपाकर रखा था. थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि परमेन्द्र यादव अपने ग्रामीण बंका राय का लाइसेंसी बंदूक अपने घर छुपा कर रखा है और उसे ग्रामीणों को दिखाकर धौंस व वर्चस्व जमाता रहता है. वह अपराधी प्रवृत्ति का हैं. उस पर कई आपराधिक मामले पूर्व में दर्ज है. जिसमे अबतक वह फरार चल रहा है. उक्त सूचना के बाद पुलिस ने एसएसबी वन के साथ मिलकर परमेन्द्र यादव के घर छापेमारी की. परमेन्द्र के कमरे व उसके बिछावन के नीचे से एक दोनाली बंदूक बरामद की गई. परमेन्द्र यादव घर से फरार पाया गया. साथ ही थानाध्यक्ष ने बताया कि बंदूक को जब्त कर प्राथमिकी दर्ज की करवाई की जा रही है. यहां बताते चलें कि फरार परमेन्द्र यादव पर पूर्व से 10 आपराधिक मामले दर्ज है. जिसमे बम विस्फोट, रेलवे कांड, आर्म्स एक्ट, रंगदारी, हरिजन एक्ट समेत विभिन्न आपराधिक मामले दर्ज है. उसकी पत्नी रिया यादव बगही भेलवा पंचायत की पंचायत समिति सदस्या बताई जा रही है. वहीं एक पूर्व थानाध्यक्ष के साथ उसकी काफी नजदीकी की भी चर्चा ग्रामीणों में जोड़ो पर है. जिसका वीडियो कुछ महीने पहले वायरल हुआ था. जिसमे पूर्व थानाध्यक्ष प्रशासनी वाहन में उसे अपने साथ बैठाते दिखे थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Motihari: बिछावन के नीचे छुपाकर रखे दोनाली बंदूक बरामद appeared first on Naya Vichar.