Motihari: बंजरिया. प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में गुरुवार को भूमि सर्वे को लेकर सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी सुनील कुमार के द्वारा अंचल क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, गणमान्य लोगों एवं भू-स्वामियों की उपस्थिति में बैठक कर भूमि सर्वे को लेकर जागरूक किया गया. बैठक में उन्होंने बताया कि सर्वेक्षण में सभी रैयत जो किसी भी भूखंड के मालिक हों, अद्यतन अधिकार का अभिलेख या खतियान और प्रत्येक रैयत के खेसरा या प्लॉट का मानचित्र वर्तमान स्थिति के अनुसार तैयार किया जाना है. जमीन संबंधी विवरण को स्वघोषणा यानी प्रपत्र 2 में खेसरावार भरकर शिविर में जमा कर दें. या विभाग की वेबसाइट पर अपलोड करें. इस दौरान सीओ रोहन रंजन सिंह ने बताया कि इस कार्य के लिए अंचल में ही भू-अर्जन कार्यालय के तौर पर बनाया गया है. बैठक में प्रखंड प्रमुख जफीर आजाद चमन, बीडीओ अजय कुमार प्रिंस, एएसओ ओमप्रकाश कुमार, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष मो. सलवातुल्लाह उर्फ आदिल राणा, फैजूर रहमान मुन्ना, मो. जिकारुउल्लाह, प्रभाकर कुमार साहू, विकास कुमार, अशोक सिंह, सुनील कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Motihari: भूमि सर्वे को लेकर शिविर लगा किया गया जागरूक appeared first on Naya Vichar.