Motihari: मोतिहारी में अफीम की डिलेवरी के लिए जा रहे युवक को बाइपास रोड में हरैया पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की. पूर्वी चंपारण के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के दिशा-निर्देश पर हरैया थानाध्यक्ष किशन कुमार पासवान के नेतृत्व की टीम के द्वारा उक्त कार्रवाई की गयी. हरैया थानाध्यक्ष किशन कुमार पासवान ने बताया कि नेपाल को जोड़ने वाली आइसीपी बाइपास रोड में ओवरब्रिज के नीचे से जितना थाना क्षेत्र के बेला जितापुर गांव निवासी सोनालाल प्रसाद के पुत्र रंजन कुमार को चार किलो 985 किलोग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया है.
नेटवर्क को खंगालने का काम शुरू
हरैया थाना में एक मामला दर्ज करते हुए आरोपी रंजन कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जब्त किये गये अफीम की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग पांच करोड़ रुपये आंकी गयी है. इधर, हाल के दिनों में पुलिस के द्वारा मादक पदार्थ अफीम की यह सबसे बड़ी बरामदगी साबित हुई है. पुलिस सूत्रों की माने तो तस्कर की गिरफ्तारी के साथ ही अब इससे जुड़े नेटवर्क को खंगालने का काम शुरू कर दिया गया है.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने अफीम की डिलेवरी लेने वाले से लेकर आरोपी को अफीम उपलब्ध कराने वाले व्यक्ति तक की तलाश कर रही है. अब देखना होगा कि इस प्रकरण में शामिल लोगों को पुलिस कब तक खोज पाती है. फिलहाल, रक्सौल से इतनी बड़ी मात्रा में अफीम की हुई बरामदगी चर्चा का विषय बना हुआ है.
Also Read: Four lane: पटना आने-जाने में ट्रैफिक जाम से मिलेगी मुक्ति, एम्स गोलंबर से पैनापुर के बीच की सड़क होगी चौड़ी
The post Motihari: मोतिहारी में पांच करोड़ की अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार, धंधेबाजों का नेटवर्क खंगालने में जुटी पुलिस appeared first on Naya Vichar.