Motihari: रक्सौल. नेपाल के बारा जिला में तैनात नेपाल सशस्त्र पुलिस बल, बारा ने विशेष अभियान (ऑपरेशन) चलाते हुए लगभग 5 लाख 5 हजार नेपाली रुपए मूल्य के पटाखे और तीन मोटरसाइकिलें बरामद की हैं. जानकारी के अनुसार, सशस्त्र पुलिस बल नं. 12 वाहिनी बारा के गणपति खुमबहादुर केसी के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई. हिंदुस्तान से गैरकानूनी रास्ते से नेपाल में पटाखे तस्करी होने की गुप्त सूचना मिलने पर उपरीक्षक केसी के नेतृत्व में विशेष ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान शनिवार की सुबह आदर्शकोटवाल गांवपालिका–3, भटिनियां स्थित तेलकुवां के पास सशस्त्र पुलिस निरीक्षक संजय यादव के नेतृत्व में तैनात पांच सदस्यीय गश्ती दल ने तीन मोटरसाइकिल पर पटाखे लेकर आ रहे कुछ लोगों को रोकने की कोशिश की. पुलिस को देखकर वे लोग मौके से फरार हो गए. फरार होने के दौरान पुलिस ने करीब 2 लाख 5 हजार रुपए मूल्य के नागिन पटाखे और करीब 3 लाख रुपए की तीन मोटरसाइकिलें बरामद कीं. कुल मिलाकर 5 लाख 5 हजार रुपए के सामान जब्त किए गए हैं. बरामद किए गए पटाखों को सशस्त्र पुलिस गण परिसर में तालाब के पानी में नष्ट कर दिया गया है, जबकि मोटरसाइकिलों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए वीरगंज सीमा शुल्क कार्यालय को सौंपने की तैयारी की जा रही है. इसकी जानकारी सशस्त्र पुलिस बल नं. 12 गण बारा के सूचना अधिकारी, सशस्त्र पुलिस नायब उपरीक्षक बिपिन देसार ने दी.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Motihari: लाखों रुपये मूल्य के पटाखा को एपीएफ ने किया जब्त appeared first on Naya Vichar.