मोतिहारी. कोटवा थाना क्षेत्र के बेलवा माधो चौक फोरलेन पर गुरूवार शाम ट्रैंकर की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दुसरा घायल हो गया. मृतक रत्नेश कुमार सिंह गोपालगंज जिले के थाने थाना अंतर्गत बंगरा गांव निवासी बंगाली सिंह का पुत्र था. वहीं घायल युवक विनायक तिवारी भी उसी गांव का रहने वाला है. घटना को बाद बाइक ट्रैंकर में फंस गयी. हादसे के बाद चौक पर अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जाता है कि रत्नेश व विनायक सागर गांव से गोपालगंज जा रहे थे. इस दौरान उनकी बाइक की टक्कर ट्रैंकर से हो गयी. थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को जब्त कर लिया गया है. एनएच पर आवागमन सुचारू है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Motihari news : टैंकर की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत appeared first on Naya Vichar.