Motihari News: शहर के दो बड़े व्यवसायियों के दुकान पर स्टेट जीएसटी की टीम ने शनिवार को छापेमारी की. यह कार्रवाई वाणिज्य कर विभाग राज्य कर अपर आयुक्त मुजफ्फरपुर के निर्देश पर की गयी है. बताया जाता है कि बाला जी हुंडई ऑटो मोबाइल प्राइवेट लिमिटेड मोतिहारी के इकाई रक्सौल, बेतिया, सीतामढ़ी, समस्तीपुर व मुजफ्फरपुर तथा एक रिसोर्ट एंड रेस्टुरेंट में छापेमारी की गयी है. सभी जगहों पर वाणिज्य कर विभाग की नौ टीम जांच- पड़ताल कर रही है.
करोड़ो रुपये की बिक्री छुपाई गई
छापेमारी टीम में शामिल अधिकारियों ने बताया कि प्रथम दृष्टया उक्त सभी प्रतिष्ठानों द्वारा करोड़ो रुपये की बिक्री को छुपाया गया है. दोनों व्यवसायी सिर्फ आईटी सी से कर का भुगतान कर रहे है. कैश में भुगतान नगन्य है. राज्य कर आयुक्त मोतिहारी ने पूछने पर बताया कि निरीक्षण के उपरांत जीएसटी अधिनियम के अंतर्गत सक्षम प्राधिकार द्वारा कर ब्याज एवं पेनाल्टी की राशि दोनों व्यवसायियों पर लगाई जायेगी.
बिहार की ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें
मोतिहारी की दूसरी समाचार भी पढ़ें
बता दें, मोतिहारी नगर थाना के क्वार्टर में अवैध रूप से कब्जा कर रहने वालों की अब खैर नही. उनसे बहुत जल्द क्वार्टर खाली कराया जायेगा. इसको लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. गुरूवार को नगर इंस्पेक्टर व पुलिस लाइन के मेजर ने नगर थाना परिसर स्थित सभी क्वार्टरों का निरीक्षण किया. उसमें रहने वालों के नाम व पता भी नोट किया,जिसमें ताला लगा हुआ था, वह क्वार्टर किसके नाम पर अलॉट है, वर्तमान में वह कहां पदस्थापित है, इसकी सारी जानकारी ली गयी.
ALSO READ: Budget 2025 में बिहार के लिए ये हैं 5 बड़े ऐलान, एयरपोर्ट से लेकर मखाना बोर्ड तक का हो गया इंतजाम
The post Motihari News: दो बड़े बिजनेसमैन के ठिकानों पर GST की छापेमारी, करोड़ों की बिक्री छुपाने का आरोप appeared first on Naya Vichar.