Motihari: रक्सौल. हरैया थाना की पुलिस मादक पदार्थ बरामदगी के मामले में फरार चल रहे एक स्मैक कारोबारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है. इसकी जानकारी देते हुए हरैया थानाध्यक्ष किशन कुमार पासवान ने बताया कि हरैया थाना कांड संख्या 41/24 के आरोपी हरैया थाना क्षेत्र के बड़ा परेउआ वार्ड नंबर 1 निवासी मुन्ना उर्फ मुन्ना खान को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी पर पहले से हरैया थाना में एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज था. इसपर जिला पुलिस के द्वारा 15 हजार रूपये का इनाम भी रखा गया था. आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद आवश्यक कार्रवाई को पूरा करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Motihari:15 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार appeared first on Naya Vichar.