MS Dhoni Throw Video: लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने पुराने तेवर में नजर आए. उन्होंने मैदान में कप्तानी करते हुए कई ऐसे फैसले लिए, जिसने मैच का रुख ही बदल डाला. लखनऊ के खिलाफ मैच में धोनी ने विकेट के पीछे से जैसे-जैसे फैसले लिए, फैन्स को 20 साल पहले वाले धोनी याद आने लगे. चेन्नई को 5 बार चैंपियन बनाने वाले ‘थाला’ धोनी पिछले तीन मुकाबले में टीम को जीत नहीं दिला पाए, जिसके बाद उनकी जमकर आलोचना हो रही थी, लेकिन सोमवार को स्पोर्ट्से गए मुकाबले में उन्होंने अपनी कप्तानी से काफी प्रभावित किया. चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ को 166 के स्कोर पर रोक दिया.
It’s still Dhoni Review System (DRS) pic.twitter.com/kaC24u6roF
— Cricket (@Kricketvideos) April 14, 2025
‘चीते की चाल, बाज की नजर और धोनी के डीआरएस पर संदेह नहीं करते’
लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में धोनी का डीआरएस भी काफी चर्चा में रहा. लखनऊ की पारी के चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर चेन्नई के गेंदबाज अंशुल कंबोज ने पूरन को अपनी गेंद पर बीट किया. कंबोज की गेंद को पूरन अच्छी तरह से नहीं स्पोर्ट्स पाए. कंबोज ने अंपायर की ओर देखते हुए एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील की. लेकिन अंपायर ने उसे नकार दिया, बाद में कप्तान धोनी ने डीआरएस ले लिया. रिव्यू में पूरन साफ एलबीडब्ल्यू आउट थे. अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा और पूरन को आउट करार दिया. सोशल मीडिया में धोनी के डीआरएस की अब जमकर चर्चा हो रही है. फैन्स कह रहे हैं, “चीते की चाल, बाज की नजर और धोनी के डीआरएस पर संदेह मत करना.”
Dhoni’s accurate throw to get Abdul Samad run out #LSGvsCSKpic.twitter.com/9gxaWGrtpC
— Sunil the Cricketer (@1sInto2s) April 14, 2025
धोनी ने अनोखे अंदाज में किया अब्दुल समद को रन आउट, वीडियो वायरल
महेंद्र सिंह धोनी विकेट के पीछे काफी स्ट्रॉंग नजर आते रहे हैं. जब गेंद धोनी के हाथ पर होता है, तो बल्लेबाज अपनी क्रीज छोड़ने की गलती नहीं करता. लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में धोनी ने अपनी चपलता को एक बार फिर से साबित किया. उन्होंने अब्दुल समद को अनोखे अंदाज में रन आउट किया. समद गेंद को टच कर रन लेने के लिए दौड़े, लेकिन विकेट के पीछे दौड़ लगाकर धोनी ने गेंद को लपक लिया. कप्तान ऋषभ पंत स्ट्राइकिंग एंड पर दौड़कर पहुंच गए, लेकिन जबतक समद छोर बदलते, धोनी के शानदार थ्रो ने गिल्ली उड़ दी. 30 गज की दूरी से धोनी ने शानदार थ्रो किया, जो सीधे विकेट पर गिरी. धोनी के इस अनोखे थ्रो को देखकर कमेंटेटर भी हैरान रह गए. समद को रन आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा.
The post MS Dhoni Throw Video: फिर दिखा धोनी का पुराना रूप, इस फैसले ने पलट दिया मैच का रुख appeared first on Naya Vichar.