नया विचार– जिलाधिकारी समस्तीपुर के रोशन कुशवाहा द्वारा आगामी मुख्यमंत्री की यात्रा बिहार की समस्तीपुर जिला अंतर्गत उजियारपुर और भी जगह दिनांक 13 जनवरी 2025 को प्रस्तावित प्रगति यात्रा को लेकर की जा रही तैयारी में उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत रायपुरा ग्राम का भ्रमण किया गया। जिसमें विदित माननीय मुख्यमंत्री बिहार के कर कमलों द्वारा पंचायत में आपदा प्रबंधन विभाग अंतर्गत एसडीआरएफ के भवन का तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति विभाग अंतर्गत 100 शैय्या वाले अनुसूचित जाति बालक छात्रावास का उद्घाटन किया जाना प्रस्तावित है।
निरीक्षण के क्रम में मौके पर अपर समाहर्ता समस्तीपुर श्री अजय कुमार तिवारी, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन श्री राजेश सिंह ,अनुमंडल पदाधिकारी दलसिंहसराय , भूमि सुधार रूप समाहर्ता दलसिंहसराय, जिला भू अर्जन पदाधिकारी समस्तीपुर, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल समस्तीपुर ,जिला कल्याण अधिकारी समस्तीपुर सहित अन्य पदाधिकारी जोड़ों जोड़ों से तैयारी में लगा है l