Multani Mitti Face Pack For Summer: गर्मियों में चिलचिलाती धूप, पसीना और धूल-मिट्टी हमारी स्किन को बेजान और चिपचिपा बना देती है. ऐसे में गर्मी में अपनी स्किन राहत देने के लिये मुल्तानी मिट्टी वरदान साबित हो सकती है. यह प्राकृतिक मिट्टी न सिर्फ त्वचा को ठंडक देती है बल्कि सन टैनिंग, पिंपल्स और ऑयली स्किन की समस्या से भी राहत दिलाती है. आइए जानते हैं कि गर्मी में मुल्तानी मिट्टी को कैसे इस्तेमाल करें जिससे आपकी त्वचा महसूस करे कूल-कूल.
- फेस पैक बनाएं गुलाब जल के साथ : मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल मिलाकर एक पेस्ट बना लें.इसे चेहरे पर 10 से15 मिनट लगाएं और ठंडे पानी से धो लें. इससे स्किन को ठंडक मिलती है और धूप की जलन भी कम होती है.
- एलोवेरा जेल के साथ करें मिक्स : अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो मुल्तानी मिट्टी में एलोवेरा जेल मिलाकर लगाएं. यह फेस पैक न केवल ठंडक देगा बल्कि जलन और रैशेज से भी राहत दिलाएगा.
- टैनिंग हटाने के लिए नींबू और दही का इस्तेमाल : मुल्तानी मिट्टी, दही और कुछ बूंदें नींबू के रस की मिलाकर लगाने से टैनिंग दूर होती है और चेहरा ग्लो करने लगता है.
- बॉडी पैक के रूप में भी करें इस्तेमाल : सिर्फ चेहरे ही नहीं आप पूरे शरीर पर भी मुल्तानी मिट्टी का पैक लगा सकते हैं. खासतौर पर नहाने से पहले इसे लगाने से शरीर को ठंडक मिलती है और स्किन साफ-सुथरी और फ्रेश फील करती है.’
Also Read : Beauty Tips : उम्र बढ़ने के साथ ही खूबसूरत और फिट रहने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स
Also Read : Beauty Tips : उम्र बढ़ने के साथ ही खूबसूरत और फिट रहने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स
Also Read : Beauty Tips : अगर आपको भी चाहिए ग्लोइंग स्किन तो ऐसे रखें अपने चेहरे का ख्याल
The post Multani Mitti Face Pack For Summer: गर्मी में आपकी स्किन फील करेगी कूल-कूल,बस ऐसे करें मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल appeared first on Naya Vichar.