Munger ASI Murder: मुंगेर के मुफस्सिल थाना में तैनात जमादार संतोष कुमार सिंह की आज (शनिवार) इलाज के दौरान मौत हो गई. शुक्रवार देर रात बदमाशों ने सिर पर धारदार हथियार से मारकर ASI को घायल कर दिया था. अब इस मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. पुलिस ने अपराधी गुड्डू यादव को एनकाउंटर में घायल किया है. घायल गुड्डू के दाएं पैर में गोली लगी है. साथ ही इस मामले में मुंगेर पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया है, जिसमें एक स्त्री शामिल है. मृतक संतोष कुमार सिंह कैमूर जिले के भभुआ थाना अंतर्गत पिपरिया गांव के रहने वाले थे. वहीं शहीद ASI संतोष कुमार का पोस्टमार्टम करने के बाद पुलिस लाइन में सलामी दी जाएगी.
बकरी को बचाने में पलटी पुलिस की गाड़ी
इस मामले में एसपी सय्यद इमरान मसूद ने बताया कि मामले में गिरफ्तार एक अपराधी गुड्डू यादव को साथ लेकर पुलिस मुफसिल थाना के बाकरपुर जा रही थी. इस दौरान पुलिस की गाड़ी बकरी को बचाने में पलट गयी, जिसमें चार पुलिसकर्मी घायल हो गए. इस मौके का फायदा उठा कर अपराधी गुड्डू यादव जवान सैफ अली की रायफल लेकर फायरिंग करने की कोशिश करने लगा. अपराधी को फायरिंग करता देख पुलिस ने अपराधी गुड्डू को चेतावनी देते हुए आत्मरक्षा में गोली मारी. इस घटना में अपराधी गुड्डू यादव के दाएं पैर में गोली लगी है. एसपी ने आगे बताया कि अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
समाचार अपडेट की जा रही है…
The post Munger ASI Murder: मुंगेर में ASI की मौत के बाद एक्शन में पुलिस, एनकाउंटर में अपराधी को मारी गोली appeared first on Naya Vichar.