प्रतिनिधि, मीनापुर सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र के नेकनामा चौक पर स्थित एसबीआइ के सीएसपी में बीते 18 मई को लूटपाट करने के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. साथ ही लूट में प्रयुक्त बाइक भी जब्त कर ली गयी है. थानाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार राय ने बताया कि दोनों लुटेरों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है. लुटेरे सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र के चतुरसी गांव के रत्नेश कुमार व टेंगरारी टोले धपहर गांव के अप्पू कुमार की गिरफ्तारी हुई है. वहीं दो आरोपी अब भी फरार है. बताते चलें कि मई महीने में नेकनामा में सीएसपी में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था. काउंटर में कैश नहीं मिलने पर नकाबपोश लुटेरों ने गोलीबारी की थी. तीनों लुटेरे एक ही बाइक से आये थे. घटना के समय सीएसपी संचालक मनोज कुमार नहीं थे. काउंटर पर उनकी पत्नी रेणु कुमारी बैठी थी. तीनों बदमाश लूटपाट के लिए सीएसपी में घुसे और एक बदमाश हाथ में पिस्टल लहराते हुए रेणु कुमारी से बोली कि सारा कैश निकालो. काउंटर में कैश नहीं होने की बात कहने पर अपराधियों ने धमकी दी कि कैश नहीं निकालेगी, तो गोली मार देंगे. इस पर रेणु ने कहा कि मारो गोली. इतना सुनते ही लुटेरों ने गोली चला दी, जो छत में जा लगी. इसके बाद करीब दो हजार के कटे-फटे नोट लेकर भाग गये थे. सभी अपराधी नेकनामा की ओर से आये थे और नोनीमन की ओर भाग गये थे. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी थी. पुलिस ने घटनास्थल से खोखा भी बरामद किया था.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Muzaffarpur : नेकनामा सीएसपी लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, बाइक जब्त appeared first on Naya Vichar.