प्रतिनिधि, मनियारी
थाना क्षेत्र की किनारू पंचायत के करसैला चौर में शुक्रवार की दोपहर एक युवक की डूबने से मौत गयी. घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. रतनौली मुखिया प्रतिनिधि अजय सहनी की सूचना पर मनियारी थानेदार देवब्रत कुमार पहुंचे और छानबीन की़ वहीं पुलिस पदाधिकारी प्रीति कुमारी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान किनारू गांव निवासी 55 वर्षीय रामवरण मांझी के रूप में हुई़ इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. बताया गया कि शौच के बाद पानी लेने के दौरान पैर फिसलने से गहरे पानी में डूबने से मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Muzaffarpur : शौच करने गये युवक की पोखर में डूबने से मौत appeared first on Naya Vichar.